North East Express Train Accident: राजधानी तेजस सहित 21 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट…

North East Express Train Accident बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद इस मार्ग से 10 व 11 अक्तूबर को अपने गंतव्य से चलनेवाली 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2023 9:11 PM
an image

बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद इस मार्ग से 10 व 11 अक्तूबर को अपने गंतव्य से चलनेवाली 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें डाउन में नयी दिल्ली-पटना राजधानी तेजस सहित 11 ट्रेनें और अप में 10 ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कुछ ट्रेनों को डीडीयू, सासाराम व आरा होते हुए, जबकि कुछ ट्रेनों को डीडीयू, गया व पटना होते हुए चलायी जायेगी. वहीं, गुरुवार को 15125/15126 काशी-पटना-काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. देखिए पूरी लिस्ट…

Also Read: North East Express Accident: नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर के पास बेपटरी, छह की मौत, 300 लोग घायल
डाउन मार्ग की ट्रेने

ट्रेन सं नाम बदले हुए मार्ग 12149 पुणे-दानापुर एक्स्प्रेस डीडीयू-सासाराम-आरा 12141 एलटीटीइ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डीडीयू-सासाराम-आरा 12424 नयी दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी डीडीयू-सासाराम-आरा 12368 विक्रमशीला एक्सप्रेस डीडीयू-गया-पटना 15623 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस डीडीयू-गया-पटना 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-पटना 12310 नयी दिल्ली-पटना राजधानी तेजस डीडीयू-गया-पटना 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ डीडीयू-गया-पटना 12488 आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट डीडीयू-गया-पटना 15484 महानंदा एक्स्प्रेस डीडीयू-गया-पटना 22466 वैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्स डीडीयू-गया-पटना

Also Read: North East Train Accident: सोने के दौरान टूटा आफत का पहाड़, हर डिब्बे से आ रही थी मदद की पुकार
अप मार्ग की ट्रेने

19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस आरा-सासाराम-डीडीयू 12423 डिब्रगढ़-नयी दिल्ली राजधानी आरा-सासाराम-डीडीयू 22449 गुवाहाटी-नयीा दिल्ली एक्सप्रेस आरा-सासाराम-डीडीयू 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस आरा-सासाराम-डीडीयू 13201 पटना-एलटीटीइ एक्स्रपेस पटना-गया-डीडीयू 15483 महानंदा एक्सप्रेस पटना-गया-डीडीयू 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस पटना-गया-डीडीयू 12948 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना-गया-डीडीयू 12487 जोगबनी-आनंद विहार सुपरफास्ट हाजीपुर, प्रयागराज 12505 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस हाजीपुर,प्रयागराज

Also Read: North East Train Accident: आंख लगी ही थी कि तेज आवाज आयी, अंधेरा छा गया और पूरी बोगी में चीख-पुकार मच गयी
रूकी ट्रेनें

3285 पटना -आरा पैसेंजर फुलवारी में रुकी है 12150 दानापुर- पुणे प्लेटफाॅर्म संख्या 4 पर खड़ी है 12423 डिब्रुगढ़ राजधानी खड़ी है 3202 लोकमान्य तिलक बिहटा में खड़ी है

पिछले 12 साल में हुए प्रमुख रेल हादस

02 जून, 2023 : ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के बेपटरी हो गयी थी और एक मालगाड़ी के टकरा गयी थी. इसमें 230 लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही 900 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.

13 जनवरी, 2022 : बीकानेरगुवाहाटी एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गये थे. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी थी और 36 घायल हो गये थे.

23 अगस्त, 2017 : दिल्ली की ओर आ रही कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गये थे. इस हादसे में 70 लोग घायल हो गये थे.

18 अगस्त, 2017 : पुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गयी थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गये थे.

20 नवंबर, 2016 : इंदौरपटना एक्सप्रेस के 14 कोच उत्तरप्रदेश के कानपुर से 100 किमी दूर पुखरायां के करीब पटरी से उतर गये थे. इस घटना में 150 यात्रियों की मौत हो गयी थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.

26 मई, 2014 : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गयी थी. उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही 50 से ज्यादा घायल हो गये थे.

22 मई, 2012 : एक मालगाड़ी और हुबली-बेंगलुरु हंपी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गयी थी. ट्रेन के चार डिब्बों के पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गयी थी और लगभग 43 लोग घायल हो गये थे.

Exit mobile version