North East Express Train Derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें

बक्सर के पास ट्रेन हादसा. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट के 6 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. ट्रेन दिल्ली से गोवाहाटी के तिनसुकिया जा रही थी. अब तक चार यात्री की मौत होने की सूचना नहीं है, जबकि 60 से 70 लोग घायल हुए हैं.

By Ashish Jha | October 12, 2023 3:17 PM
undefined
North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 12

अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गये हैं. घायलों को डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है. प्राथमिक उपचार केंद्र और सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 13

रेलवे के अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. एक यात्री का पैर कट जाने की सूचना आ रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बक्सर एसपी दुर्घटना स्थल पर खुद राहत कार्य को देख रहे हैं. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 14

अंधेरे की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है. घायलों को पीएमसीएच पटना भेजा जा रहा है. पटना से रेवले के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 15

पटना का नंबर 9771449971 और दानापुर का नंबर है 8905697493. आरा का नंबर 8306182542 और कॉमन नंबर है 7759070004. बक्सर एसडीएम ने अनुमंडल अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ साथ निजी डॉक्टरों को भी इलाज के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने निजी एम्बुलेंस चालकों से भी अपील की है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 16

इधर पटना के पीएमसीएच प्रशासन ने तमाम डॉक्टरों को अस्पताल बुलाया है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. इधर पटना एम्स को अलर्ट कर दिया गया है. घायलों को एम्बुलेंस से पटना एम्स लाया जा रहा है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 17

बक्सर के सांसद अश्वनी चौबे ने बयान जारी कर कहा है कि वो नौगछिया से रघुनाथ पुर के लिए चल दिये हैं. आरपीएफ के डीआईजी और दानापुर के डीआरएम मौके पर पहुंचे. 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से संबंधित हेल्प डेस्क यात्री सुविधा के लिए बरौनी स्टेशन पर खोले गए है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 18

दानापुर और मुगलसराय से रेलवे प्रशासन ने राहत यान भेजा है. कहा जा रहा है कि आधे घंटे के अंदर दानापुर डीआरएम मौके पर पहुंच जायेंगे. इधर घायलों को पटना और बनारस भेजने की बात कही जा रही है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 19

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि घटना की जानकारी जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं को दे दी गयी है. इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर प्रशासन से बात की है और राहत कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है.

North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 20
North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 21
North east express train derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें 22

Next Article

Exit mobile version