नार्थ ईस्ट हादसा: पटरी मरम्मत की रफ्तार धीमी, सिर्फ चार ट्रेनें पटना आयीं, 55 के मार्ग बदले, जानें अपडेट

नार्थ इस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू-पटना डाउन लाइन पर मेंटनेंस का काम चलने के कारण यह रुट बाधित है. दानापुर मंडल रेलवे ने रविवार को भी सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया. इस कारण ट्रेन नंबर 15125 बनारस पटना जनशताब्दी समेत सात ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 55 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर पटना लाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2023 8:42 PM

पटना. अगर आप दानापुर रेल मंडल में चलने वाली ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति देख लें. कहीं ऐसा न हो कि आप रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से आये. नार्थ इस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू-पटना डाउन लाइन पर मेंटनेंस का काम चलने के कारण यह रुट बाधित है. दानापुर मंडल रेलवे ने रविवार को भी सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया. इस कारण ट्रेन नंबर 15125 बनारस पटना जनशताब्दी समेत सात ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 55 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर पटना लाया गया. रविवार को सिर्फ दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, बक्सर-फतुहा मेमू समेत चार ट्रेनें डाउन लाइन से पटना पहुंचीं. हालांकि, अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.

ये ट्रेनें रहीं रद्द

– 15125 बनारस पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

– 22564 अंत्योदय सुपरफास्ट एक्स्प्रेस

– 03376 बक्सर पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

– 03294 डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

– 13210 डीडीयू पटना एक्सप्रेस

– 03204 डीडीयू पटना मेमू स्पेशल

– 03289 बनारस पटना मेमू स्पेशल

आज भी रहेगा ट्रेनों के परिचालन पर असर

रेलवे से जुड़े अधिकारियों की मानें तो ट्रेन हादसे के बाद रघुनाथपुर स्टेशन के आसपास डाउन लाइन पर ट्रेन की पटरियों, सिग्नल, ओवर हेड तार और अन्य मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके कारण ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी हैं, और वे समय से रेलवे स्टेशनों पर नहीं पहुंच पा रही हैं. पटना जंक्शन से आवाजाही करने वाली ट्रेनें तो 10 से लेकर 24 घंटे तक लेट चल रही हैं. सोमवार को भी इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रह सकता है.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

ऐसे चेक करें ट्रेनों का स्टेटस

अगर आप भी दानापुर मंडल से आने जाने वाली ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टेार के माध्यम से वेयर इज माए ट्रेन (वेयर इस माइ ट्रेन) डाउनलोड कर लें, इसमें ट्रेन नंबर या कहां से कहां का सफर आप कर रहे हैं, उस रेलवे स्टेशन का कोड डालकर ट्रेनों की स्थिति पता कर सकते हैं, इसमें आपको क्लियर पता चल जायेगा कि आपकी ट्रेन कितनी लेट है.

18 व 19 अक्टूबर को सीआरएस लेंगे साक्ष्य से जुड़ी जानकारी

इधर, पटना डीडीयू रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे की जांच तेज कर दी गयी है. पूर्वी सर्किल के रेलवे संरक्षा आयुक्त सुमोयोव मित्रा के नेतृत्व में जांच जारी है. ऐसे में अगर आपके पास इस घटना से जुड़ी जानकारी या किसी तरह का साक्ष्य है तो आप सीआरएस को इसकी जानकारी दे सकते हैं. रेलवे ने आम लोगों से अपील की है कि 18-19 अक्टूबर को दानापुर के अधिकारी कॉलोनी के रेलवे अधिकारी क्लब में सीआरएस मित्रा को सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक साक्ष्य व जानकारी देने पहुंच सकते हैं.

यहां दे सकते हैं हादसे से जुड़ी कोई जानकारी

रेलवे की ओर से कहा गया है कि अगर कोई इस घटना से जुड़ी सूचना देना चाहता है और दानापुर आने में असमर्थ है तो वह रेलवे संरक्षा आयुक्त, पूर्वी सर्किल, 14 स्ट्रैंड रोड (12वीं मंजिल), कोलकाता के पते पर पत्र भी लिख सकता है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. यहां बता दे कि आनंद बिहार से कामाख्या आने के क्रम में बीत बुधवार 11 अक्टूबर को रात नौ बजकर 53 मिनट पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई थी जबकि लगभग 85 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version