बिहार के चार जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, पटना में सिर्फ 27 नये केस मिले
कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार राज्य के चार जिलों में नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. पश्चिम चंपारण, बांका, कैमूर और शिवहर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी कोरोना का नया संक्रमित नहीं पाया गया है. साथ ही राज्य के 34 जिलों में सिर्फ 324 नये कोरोना मरीज पाये गये.
पटना. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार राज्य के चार जिलों में नये कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं. पश्चिम चंपारण, बांका, कैमूर और शिवहर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी कोरोना का नया संक्रमित नहीं पाया गया है. साथ ही राज्य के 34 जिलों में सिर्फ 324 नये कोरोना मरीज पाये गये.
इसमें सर्वाधिक 52 नये कोरोना संक्रमित केस मुजफ्फरपुर जिले में, 30 केस सारण जिला में जबकि पटना में सिर्फ 27 नये केस मिले. इसके अलावा अररिया में 15, अरवल में एक, औरंगाबाद में दो, बेगूसराय में छह, भागलपुर में तीन, भोजपुर में आठ, बक्सर में दो, दरभंगा में 12, पूर्वी चंपारण में नौ, गया में छह, गोपालगंज में एक, जमुई में सात, जहानाबाद में दो, कटिहार में पांच, खगड़िया में सात नये कोरोना संक्रमित पाये गये.
किशनगंज में आठ, लखीसराय में चार, मधेपुरा में 13, मधुबनी में छह, मुंगेर में तीन, नालंदा में छह, नवादा में पांच, पूर्णिया में 11, रोहतास में नौ, सहरसा में एक, समस्तीपुर में सात, शेखपुरा में 11, सीतामढ़ी में तीन, सीवान में 17, सुपौल में सात और वैशाली में 18 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इधर राज्य में पिछले 24 घंटों में 106225 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना में सिर्फ 12247 को लगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन की कमी का असर पटना में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर दिख रहा है. रविवार को जहां हाल के दिनों में सबसे कम वैक्सीन 7206 ही लगायी जा सकी थी वहीं सोमवार को भी 12247 वैक्सीन ही लगायी जा सकी है. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड शेखपुरा जैसे बड़े सेंटर बंद पड़े थे. यहां से कई लोग बिना वैक्सीन लगवाये ही लौट गये.
आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के तीन नये केस
राज्य में ब्लैक फंगस के केस लगातार मिल रहे हैं. सोमवार को आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के तीन नये केस सामने आये हैं. यहां इसके लिए अलग वार्ड और विशेषज्ञ इलाज की सुविधा है. इसके कारण राज्य भर से ब्लैक फंगस के मरीज यहां आ रहे हैं. सोमवार को यहां ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गयी.
Posted by Ashish Jha