पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार शाम अचानक ही दिल्ली रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर लालू ने बस इतना कहा- ‘तबीयत ठीक नहीं है, मैं दिल्ली जा रहा हूं’.
उपचुनाव में हार के सवाल पर लालू ने कोई जवाब नहीं दिया. राबड़ी आवास के सूत्रों के अनुसार तबीयत खराब होने के कारण महज दस दिन में ही लालू प्रसाद को दिल्ली जाना पड़ रहा है. बुधवार की शाम को लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत परिवार के 12 सदस्य दिल्ली रवाना हुए हैं.
दरअसल, बिहार में हुए दो सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले ही लालू यादव पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुशेस्वरस्थान में 27 अक्टूबर को चुनावी रैली को भी संबोधित किया था. हालांकि, अब अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए.
इससे पूर्व बिहार उपचुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छे से जानते है कि वो निरंतर राजनीतिक अवसान पर है और हार रहे हैं. उपचुनाव में वो कम अंतर से भले ही जीत गए हैं, लेकिन वो जानते है उनकी राजनीतिक किताब के अंतिम पन्नों पर हार ही हार लिखी है.
तेजस्वी यादव जानते हैं कि वो हार कर भी जीत गए हैं. वो इस खेल की विधा को अच्छे से समझ सिंगल-डबल्स के साथ-साथ ज़रूरत के अनुसार चौके-छक्के भी मार रहे है और अपनी बाउन्सर, गुगली, स्पिन और गति से सत्ताधारियों को क्लीन बोल्ड भी कर रहे है.
Posted by Ashish Jha