सोनिया से नहीं हुई है राजद सुप्रीमो कोई बात, भक्तचरण बोले- भ्रम फैला रहे हैं लालू
राजद सुप्रीम को लालू प्रसाद की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई बातचीत को लेकर सियासी घमासान मच गया है. एक ओर जहां लालू प्रसाद यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सोनिया गांधी से बात हुई है, वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद केवल भ्रम फैला रहे हैं.
पटना. राजद सुप्रीम को लालू प्रसाद की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई बातचीत को लेकर सियासी घमासान मच गया है. एक ओर जहां लालू प्रसाद यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सोनिया गांधी से बात हुई है, वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद केवल भ्रम फैला रहे हैं. सोनिया गांधी की लालू प्रसाद से कोई बातचीत नहीं हुई है. यह पूरी तरह से झूठी खबर है.
इससे पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे फोन पर बात की है. हालांकि, कांग्रेस के विधायक ने तत्काल इसका खंडन किया, लेकिन लालू- तेजस्वी बार-बार इस पर दावा करते रहे कि उनकी बात हुई है.
लालू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी से भी फोन पर बातचीत हुई है और कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका कुशलक्षेम पूछा है. पहले कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान और बाद में खुद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने लालू प्रसाद के इस दावे का खंडन किया.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि लालू प्रसाद और सोनिया गांधी में कोई बातचीत नहीं हुई है. बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद की हार हो रही है इसलिए हताशा में राजद के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं. जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. ये झूठ, प्रोपेगेंडा और चार सौ बीसी से भरा बयान है. भक्त चरण दास ने कहा कि उनकी खुद इस मामले में सोनिया गांधी से बात हुई है.
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत का दुष्प्रचार किया जा रहा है. लालू यादव और सोनिया गांधी में कोई बातचीत नहीं हुई है. श्री मिश्र ने कहा कि राजद चुनाव हार रहा है और उसके नेता वोट के जुगाड़ में झूठ बोल रहे हैं.
Posted by Ashish Jha