पटना: बिहार के नये डीजीपी की नियुक्ति को लेकर एक से दो दिनों में फैसला हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी ने तीन नामों की सूची राज्य सरकार को भेज दी है. इन तीन नामों में किसी एक पर राज्य सरकार को सहमति प्रदान करनी है. हालांकि, मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने देर शाम कहा कि राज्य सरकार को यूपीएससी से सूची प्राप्त नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन नाम तय कर केंद्र ने राज्य सरकार को भेज दिया है. माना जा रहा तीन नामों में आलोक राज, आरएस भट्टी और शोभा अहोतकर के नाम हैं. इन्हीं तीन नामों में से एक को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया जायेगा. नये डीजीपी का कार्यकाल कम से कम दो सालों का होगा. राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के कुल 11 अधिकारियों की सूची केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दी है. जिन तीन नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है, इनमें 1989 बैच के आलोक राज और 1990 बैच के आरएस भट्टी तथा शोभा अहोतकर के नाम शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन तीन नामों पर अंतिम सहमति प्रदान कर बिहार सरकार को भेज दिया जायेगा. हालांकि अंतिम आदेश राज्य सरकार को जारी करनी है. बता दें कि मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल 19 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं.