बिहार के स्कूलों में कम नहीं होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने सातवें दिन वापस लिया आदेश
शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहले से घोषित अवकाशों की जगह रक्षा बंधन समेत कई छुट्टियों को खत्म करने सबंधी अपने आदेश को सोमवार को वापस ले लिया. शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को जारी छुट्टियों के संबंधित आदेश को चार सितंबर को रद्द कर दिया है.
पटना. शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहले से घोषित अवकाशों की जगह रक्षा बंधन समेत कई छुट्टियों को खत्म करने सबंधी अपने आदेश को सोमवार को वापस ले लिया. शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को जारी छुट्टियों के संबंधित आदेश को चार सितंबर को रद्द कर दिया है. विभाग ने इसके सात दिन पहले 29 अगस्त को नया आदेश जारी कर रक्षा बंधन, तीज, जन्माष्टमी और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थी. शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ भाजपा के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी विरोध किया था. शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है. सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित अादेश को निरस्त किया जाता है.
29 अगस्त को जारी हुआ था आदेश
गौरतलब हो कि 29 अगस्त को जारी आदेश के तहत अब दिसंबर तक मात्र 11 छुट्टियां होनी थी. इनमें तीन रविवार भी शामिल थे. शिक्षा विभाग ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर, जीवित पुत्रिका व्रत छह अक्तूबर और हरतालिका तीज की 18 और 19 सितंबर तथा जन्माष्टमी सात सिंबर का अवकाश समाप्त कर दिया था. त्योहारों पर होने वाली छुट्टी का स्कूली बच्चों से लेकर टीचर्स तक को इंतजार रहता है. लेकिन बिहार में इस बार कई अहम त्योहारों पर मिलने वाली छुटि्टयां खत्म कर दी गई थी और कई में कटौती की गई थी.
क्या था आदेश
शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक ने कुछ दिन पहले ही प्राइमरी से लेकर उच्च विद्यालयों में होने वाली छुटि्टयों में कमी का आदेश जारी किया गया था. दिसंबर तक विभिन्न पर्व और त्योहारों पर स्कूलों में कुल 23 छुटि्टयां होनी थी. लेकिन इनकी संख्या घटाकर सिर्फ 11 कर दिया गया था. दुर्गापूजा में अभी तक छह छुटि्टयां मिलती थीं. लेकिन इनकी संख्या रविवार जोड़कर सिर्फ तीन दिन कर दी गई थी. इसी तरह दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की छुट्टी 13 से 21 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई थी. लेकिन इसमें कमी करते हुए मात्र चार दिन कर दिया गया है.
दीपावली से छठ तक मिलती थी छुट्टी
गौरतलब है कि इससे पहले दीपावाली से छठ तक छुट्टियां मिलती थीं. इस साल भी में 13 नंवबर से 21 नवंबर तक छुट्टी निर्धारित थी. अब दिवाली पर 12 नवंबर, चित्रगुप्त पूजा पर 15 नवंबर और छठ पूजा पर सिर्फ दो दिन छुट्टियां मिलेंगी. छठ पूजा के अवसर पर 19 और 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी. बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में पहली से 5वीं तक कम-से-कम 200 दिन तथा छठी कक्षा से आठवीं तक कम-से-कम 220 दिनों के कार्यदिवस का प्रावधान है. इसके तहत ही नई लिस्ट बनाई गई है.
Also Read: बिहार विश्वविद्यालय में वेतन से ज्यादा है रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन, 940 करोड़ के बजट को मंजूरी
शिक्षक संघ ने किया था विरोध
बिहार शिक्षक संघ ने 5 सितंबर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का फैसला किया था. इस संबंध में रविवार को गांधी मैदान स्थित यूथ हॉस्टल में चार घंटे तक बैठक हुई, जिसमें 15 शिक्षक संघों ने हिस्सा लिया था. संघों ने सर्वसम्मति से इस वर्ष शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने का विरोध करने का निर्णय लिया. टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने कहा था कि हम साल में 252 दिन काम कर रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य केवल 220 दिन है. फिर भी विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर दी है. हमने सरकार की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन सरकार ने आदेश वापस ले लिया है. शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि सरकार के ताजा फैसले के बाद 5 सितंबर से प्रस्तावित आंदोलन को वापस ले लिया गया है.