औरंगाबाद में कुख्यात अपराधी दिनेश पासवान गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद
आज औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल दिनेश पासवान को धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से 1 देसी कट्टा, 2 कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद किया है.
औरंगाबाद. आज औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल दिनेश पासवान को धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से 1 देसी कट्टा, 2 कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद किया है. औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार दिनेश एक कुख्यात अपराधी है. उसे ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा से गिरफ्तार किया गया है. औरंगाबाद पुलिस को कई मामले में बर्षों से इसकी तलाश थी.
बिहार से झारखंड तक की पुलिस को थी तलाश
जिला पुलिस की ओर से जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दिनेश पासवान हत्या, लूट, डकैती जैसे संज्ञेय कांडों में आरोपित है. जिले के विभिन्न थानों में दिनेश के ऊपर लूट के 18 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आसपास के जिलों तथा पड़ोसी राज्य झारखंड में भी वह वांछित रहा है. फ़िलहाल दिनेश पासवान की गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. एसपी ने बताया कि ओबरा थाने में इसके खिलाफ लूट व डकैती के सात, जबकि बारुण में एक, मदनपुर में एक, मुफ्फसिल थाना में दो, हसपुरा थाना में दो एवं दाउदनगर थाना में लूट व डकैती के तीन कांडों में यह आरोपित है.
स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा
इसके अलावा पटना जिले के शाहजहांपुर थाने में भी इसके खिलाफ डकैती एवं आर्म्स एक्ट के अलग-अलग दो कांड दर्ज हैं. यह अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह में शामिल होकर भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना में इसके खिलाफ डकैती का मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के खिलाफ दर्ज कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा और जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. एसपी ने बताया कि जिले में जीटी रोड से लेकर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर कांटी लगाकर वाहनों की लूटपाट करने की घटना को भी अंजाम दिया है.