भागलपुर: फरार कुख्यात अपराधी रणवीर ससुराल से गिरफ्तार, हत्या, रंगदारी, पुलिस पर हमला सहित कई मामले हैं दर्ज

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बादे हसनपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी रणवीर राय को शनिवार की देर रात पुलिस ने पैन गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. रणवीर की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी दल का नेतृत्व खुद डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 4:11 AM

बिहार: भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बादे हसनपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी रणवीर राय को शनिवार की देर रात पुलिस ने पैन गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. रणवीर की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी दल का नेतृत्व खुद डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार कर रहे थे. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो हथियार भी बरामद होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक गिरफ्तारी को लेकर अधिकारिक स्तर से पुष्टि नहीं हुई है. रणवीर राय पर जगदीशपुर, रजौन सहित विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, पुलिस पर हमला सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से रणवीर की तलाश में थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में रणवीर ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. इससे पहले करीब 10 वर्ष पहले रणवीर को गिरफ्तार हुआ था. लेकिन जेल से निकलने के कुछ समय बाद उसके खिलाफ फिर से गिरफ्तारी का वारंट निकला, तो वह फरार हो गया.

बालू घाटों पर था रणवीर का दबदबा

रणवीर राय कि गिरफ्तारी से आसपास के अपराधियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि हाल के दिनों में रणवीर ने किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया था, लेकिन उसका आपराधिक इतिहास ही ऐसा रहा है कि लोग उससे खौफजदा रहते थे. उसका दहशत था कि चानन नदी से अवैध बालू का उठाव में उसका ही सिक्का चलता था. उसका प्रभाव जगदीशपुर व रजौन सीमा क्षेत्र के बालू घाटों पर भी था.

Also Read: गर्मियों में भी जारी बोधगया का क्रेज, आठ दिनों में 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की महाबोधि मंदिर में पूजा
ससुराल में रणवीर ने बना लिया था अपना स्थायी अड्डा, बड़े-बड़े अपराधी आते थे मिलने

वर्षों से फरार जगदीशपुर वादे का कुख्यात अपराधी रणवीर राय ससुराल में ही अपना स्थायी अड्डा बना लिया था. यहीं से वह अपने गिरोह का संचालन करता था. बड़े-बड़े अपराधी उससे मिलने यहीं आते थे. सूत्रों की मानें, तो जब अपराधी उससे मिलने आते थे, तो आसपास के लोग डर से कुछ भी नहीं बाले पाते थे. रणवीर राय के आपराधिक इतिहास से पैन गांव के लोग अंजान थे. सूत्रों की मानें तो रणवीर दिन भर पैन गांव में ही रहता था, लेकिन रात में अक्सर बाहर रहता था. ससुराल में रात में कम ही सोता था. पुलिस को जब रणवीर की सूचना मिली, पुलिस ने अपना जाल बिछाया. कई बार ससुराल में छापेमारी की गयी, लेकिन हर बार पुलिस को निराशा ही हाथ लगी. पुलिस को जब यह बात मालूम हो गया कि शनिवार की रात रणवीर राय यहां रुकने वाला है, तो पुलिस सक्रिय हो गयी. जब पुलिस पूरी तरह समझ गयी कि रणवीर गांव में आ गया है और ससुराल में ठहरा है, तो कई थाने की पुलिस गांव पहुंची और घेराव किया और रणवीर राय को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version