बिहार का कुख्यात डकैत यूपी से अरेस्ट, कई वर्षों से पुलिस को दे रहा था चकमा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी सरोज यादव वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था. रोहतास जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में सरोज यादव का नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2024 9:04 PM
an image

सासाराम. रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी सरोज यादव वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था. रोहतास जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में सरोज यादव का नाम शामिल है.

कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

अक्टूबर 2022 में अकोढीगोला थाना क्षेत्र में भी डकैती की एक बड़ी वारदात हुई थी. इसमें भी पुलिस को इसकी तलाश थी. फरारी के दौरान सरोज लगातार आपराधिक वारदातों का अंजाम दे रहा था, जिसके बाद एसटीएफ तथा अकोढीगोला थाना की पुलिस ने विशेष टीम गठित कर किया गया. टीम ने उसे बनारस के रुस्तमपुर इलाके से छापेमारी कर उसे धर दबोचा.

पुलिस को 12 वर्षों से दे रहा था चकमा

बताया जाता है कि अपराधी सरोज यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी है. जिसकी तलाश 6 अलग-अलग डकैती के मामले में थी. नोखा, बिक्रमगंज, सासाराम मुफस्सिल के अलावा आकोढीगोला थाने में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि यह पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहा था. खासकर विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनी में यह लूटपाट मचाने में माहिर था.

टोड़लपुर गांव में डकैती की घटना का शीघ्र हो सकता है उद्भेदन

इधर लखीसराय के सूर्यगढ़ा से आ रही सूचना के अनुसार माणिकपुर ओपी क्षेत्र के टोड़लपुर गांव में तीन जनवरी की रात स्थानीय ग्रामीण श्यामली महतो के घर में हुई डकैती मामले का शीघ्र उद्भेदन होने की संभावना है. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि डकैती की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य जुटा रही है.

डकैती का सामान अब तक बरामद नहीं

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त डकैती में भी पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव से सोमवार 8 जनवरी की रात गिरफ्तार किये गये अपराधी गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अपराधियों का लोकेशन घटना के समय टोड़लपुर गांव के समीप का मिल रहा है. हालांकि पुलिस अभी तक अपराधियों के पास से डकैती किये गये सामान की बरामदगी नहीं कर पायी है.

Also Read: बिहार पुलिस का नया टॉल फ्री नंबर 14432 जारी, यहां दीजिए अपराध या अपराधियों की सूचना, तुरंत होगा एक्शन

बोलीं माणिकपुर ओपी अध्यक्ष

माणिकपुर ओपी अध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उक्त गिरोह में एक दर्जन से अधिक अपराधियों के होने की संभावना है. इसी गिरोह के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक डकैती की घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

आठ जनवरी की देर शाम दो मानव बल के साथ की थी लूटपाट

बड़हिया थाना क्षेत्र के दरौख मोड़ पुल के समीप आठ जनवरी की देर शाम विद्युत विभाग में कार्यरत दो मानव बल की दो बाइक एवं मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया था. घटना के महज कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने वलीपुर से घटना में शामिल छह अपराधियों में से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैर महसोनी गांव स्थित जय मां काली पेट्रोलियम पंप पर 5 जनवरी 2024 की रात लूट की वारदात में भी इसी आपराधिक गिरोह के लोगों का हाथ था.

Exit mobile version