Bihar Crime: हमनाम का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से सेंट्रल जेल से बाहर निकला कुख्यात, पुलिस परेशान

Muzaffarpur crime news: मुजफ्फरपुर में हमनाम का फायदा उठाकर एक शातिर सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर निकल गया. अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गली-गली की धूल फांक रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 3:43 AM

मुजफ्फरपुर: हमनाम का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से जमानत पर सेंट्रल जेल से बाहर निकले मीनापुर के शंकर पट्टी के धनेश्वर राय के पुत्र गुड्डू कुमार अंडरग्राउंड हो गया है. मिठनपुरा पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर घर पर छापेमारी की. लेकिन, कुछ सुराग नहीं मिल पाया है.

दूसरे राज्य में जाकर छिपने की आशंका

बताया जाता है कि गुड्डू अपनी पत्नी के साथ घर से किसी दूसरे राज्य में जाकर छिप गया है. फिलहाल पुलिस को सूचना मिली है कि गुड्डू दिल्ली में है. उसका लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली रवाना हो जाएगी. इधर, जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मियों को निलंबित कर चुकी है.

पुलिस के लिए सिरदर्द बना गिरफ्तारी

मिठनपुरा पुलिस के अब तक की अनुसंधान में साजिश के तहत ही फर्जी तरीके से हमनाम होने का फायदा उठाकर गुड्डू के बाहर निकलने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही गांव के हैं, साथ ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण दोनों का पुराना परिचय था. इसी को लेकर रामदेव सहनी के पुत्र गुड्डू ने अपनी जगह धनेश्वर राय के पुत्र गुड्डू को फर्जी तरीके से अपनी जगह बाहर निकलवा दिया.

Next Article

Exit mobile version