बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात माथुर, पुलिस टीम पर हमले का है आरोपी

कुख्यात माथुर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. कुख्यात माथुर पर पुलिस टीम पर हमला करने के साथ साथ कई बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस वर्षों से इसकी तलाश में थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 3:13 PM
an image

अरवल. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप 20 अपराधियों में शुमार कुख्यात निरंजन कुमार उर्फ माथुर को गिरफ्तार किया गया है. कुर्था पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने मानिकपुर ओपी के कोनी डाक स्थान से माथुर को गिरफ्तार किया है. कुख्यात माथुर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. कुख्यात माथुर पर पुलिस टीम पर हमला करने के साथ साथ कई बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस वर्षों से इसकी तलाश में थी.

कई थानों में है केस दर्ज

पूरे मामले पर अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि कुख्यात माथुर ने पिछले साल पुलिस टीम पर हमला बोलकर जांच के दौरान पकड़ गई गाड़ी को छुड़ा ले गया था. इस हमले में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे. इस दौरान बदमाश ने पुलिस वैन के ड्राइवर को जान से मारने की कोशिश की थी. इस मामले मे कुर्था थाने में चार नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ कुर्था थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.

टॉप-20 में था माथुर

एसपी ने बताया कि इस मामले के अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सिर्फ दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, जिन्हें पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से माथुर को मानिकपुर ओपी स्थित कोनी गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार उर्फ माथुर जिले के टॉप 20 बदमाशों में शामिल है. इसकी गिरफ्तारी से कई बड़े वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है.

Exit mobile version