कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा का दामाद गिरफ्तार, पूर्व मुखिया अपहरण कांड का है अभियुक्त
विगत कुछ दिनों पूर्व जमुई में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा के दामाद सह चानन थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी नक्सली राजन कोड़ा को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. विगत कुछ दिनों पूर्व जमुई में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा के दामाद सह चानन थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी नक्सली राजन कोड़ा को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि एक नक्सली राजन कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके ऊपर चानन में दो तथा पीरी बाजार थाना में एक मामला दर्ज है.
पुलिस को थी तलाश
यहां बता दें कि गिरफ्तार राजन कोड़ा चानन थाना क्षेत्र के कछुआ गांव का निवासी है तथा हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा का दामाद है. जिसपर वर्ष 2020 में चानन थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत के मुखिया गणेश रजक व इस वर्ष 25 जनवरी को चानन के महुलिया से रामजी यादव एवं उसके पुत्र के अपहरण करने में शामिल होने का आरोप है. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.
अर्जुन कोड़ा का दस्ता पर दबिश जारी
वहीं गुरुवार को उसके क्षेत्र में होने की सूचना के बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यहां बता दें कि हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा का दस्ता पूर्व में लगातार कई घटनाओं को अंजाम देता रहा था. जिसमें राजन कोड़ा के भी शामिल होने की बात कही जा रही थी. हालांकि पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल उसके ऊपर चानन में दो तथा पीरी बाजार थाना में एक मामला दर्ज है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि शुक्रवार को इसके संबंध में वे विस्तृत जानकारी देंगे.
पिछले सप्ताह ही राजकुमार हुआ था गिरफ्तार
पिछले सप्ताह ही लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के सतघरबा से हार्डकोर नक्सली राजकुमार कोड़ा को गिरफ्तार किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की थी. हार्डकोर नक्सली राजकुमार कोड़ा पर कई मामले दर्ज हैं. राजकुमार के पिता भी हार्डकोर नक्सली हैं. दोनों बाप-बेटे कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा दस्ते के सदस्य भी है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने लखीसराय से राजकुमार कोड़ा को दबोचा है. इसी क्रम में गुरुवार को अर्जुल कोड़ा के दामाद की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.