नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी (एनओयू) के विभिन्न कोर्स में सत्र 2022-23 में नामांकन अब 30 सितंबर तक होगा. एनओयू प्रशासन ने नामांकन तिथि बढ़ाने को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी की है. मौजूदा शैक्षणिक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित थी.
Nalanda Open University (NOU) के एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के कॉर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर सहित दर्जनों पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सों में ऑनलाईन व ऑफलाइन एडमिशन 30 सितम्बर तक होगा. एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोडों में नामांकन प्रक्रिया चल रहा है. उन्होंने बताया कि बताया कि छात्राओं को एनओयू द्वारा नामांकन शुल्क में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. डॉ दिनकर ने बताया कि एनआेयू में लगभग 117 कोर्स संचालित किये जा रहे हैं.
वहीं, बता दें कि भागलपुर के टीएमबीयू में स्नातक पार्ट वन में बढ़ी सीट पर नामांकन के बाद बचे सीट पर फिर नामांकन लेने व पोर्टल खोलने पर शुक्रवार को होने वाली नामांकन कमेटी में निर्णय लिया जा सकता है. नामांकन कमेटी के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि स्नातक में करीब 40 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है. जबकि पीजी में दो हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है. कुछ कॉलेजों, छात्रों व अभिभावकों द्वारा स्नातक में बची सीट पर नामांकन लेने के लिए पोर्टल खोले जाने की मांग कर रहे है. कमेटी की बैठक में उनके मांगों को रखा जायेगा. कमेटी के निर्णय के बाद ही नामांकन पोर्टल फिर से खोला जा सकता है.