23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना शहरी क्षेत्र में अब 100 फीसदी टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र अब भी हैं पीछे

पटना शहरी क्षेत्र में बुधवार को 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो गया. टीकाकरण के क्षेत्र में पटना ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पटना शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के कुल 14 लाख 36 हजार 698 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था.

पटना. पटना शहरी क्षेत्र में बुधवार को 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो गया. टीकाकरण के क्षेत्र में पटना ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पटना शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के कुल 14 लाख 36 हजार 698 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था. लेकिन, बुधवार की शाम तक 14 लाख 40 हजार 613 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

लक्ष्य के मुकाबले पटना ने 100.27% उपलब्धि हासिल कर ली है. पटना शहरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही 16 जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था. शुरुआत में हेल्थ केयर वर्करों को ही यह लगाया जा रहा था.

बाद में फ्रंटलाइन वर्करों और 60 प्लस उम्र के लोगों को लगाया जाने लगा. इसके बाद अन्य वर्गों को लगना शुरू हुआ. पटना शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 40 सेंटर लगातार चलते रहे हैं. इसके अलावा हर वार्ड में टीका एक्सप्रेस के जरिये भी टीकाकरण किया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र अब भी टीकाकरण में है पीछे

पटना शहरी क्षेत्र ने भले ही 100% टीकाकरण की उपलब्धि हासिल कर ली हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अब भी पीछे चल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 29 लाख 12 हजार 433 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इनमें से अब तक 10 लाख 96 हजार 489 लोगों को ही टीका लगाया जा सका है, जो लक्ष्य का महज 37.65% है. जिले में अब तक ग्रामीण और शहरी इलाके मिलाकर 58.34% टीकाकरण हो चुका है. यानी जिले की आधी से ज्यादा आबादी ने कोरोना टीके का पहला डोज ले लिया है.

अब तीसरी लहर में पटना शहर है सुरक्षित

पटना शहरी क्षेत्र में 100% टीकाकरण होने के बाद यहां के लोगों में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी डेवलप हो गयी है. इससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने की स्थिति में पहले की तरह संक्रमण नहीं फैलेगा. साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी कम रहेगी. इससे मौतों को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी.

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसमें हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी और शहरवासियों का योगदान रहा है. इनकी कड़ी मेहनत और उत्साह के कारण ही यह संभव हुआ है. हालांकि, इसके बावजूद हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए.

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने कहा कि पटना शहर में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव पहले की तरह नहीं होगा. पहले जैसी गंभीरता भी नहीं होगी. अब शहर की आबादी में हर्ड इम्युनिटी हो गयी है. जो कुछ लोग वैक्सीन से छूट भी गये होंगे, उनमें भी इम्युनिटी डेवलप होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें