मुज़फ़्फ़रपुर. बिहार में लगातार दूसरे दिन ग्रामीण बैंक लुटेरों के निशाने पर रहा. सोमवार को जहां नालंदा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख की लूट हुई, वहीं मंगलवार को मुज़फ़्फ़रपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख रुपये लूट लिये गये. लुटेरों ने मंगलवार को मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर 9 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना से फिर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि बैंक से करीब 09 लाख 40 हजार कैश लूट की सूचना मिली है कैश मिलान के बाद लूट की रकम की सही जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सोमवार यानी बीते कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बैंक लूट की एक बड़ी वारदात हुई थी. बेखौफ लुटेरों ने नालंदा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 11 लाख की लूट कर फरार हो गये थे. बाइक सवार छह लुटेरे ग्राहक बनकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में घुसे और गन प्वाइंट पर 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में भी अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. लगातार दो दिन ग्रामीण बैंक में हुई लूट के बाद बैंक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.