Loading election data...

अब जिले के सभी बैंक देंगे वाहन मालिकों को FasTag की सुविधा, नये साल पर इसके बिना लगेगी चपत

आपने अब तक अपने वाहन में फास्टैग (FasTag) नहीं लगाया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब जिले के सभी बैंक में फास्टैंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. फास्टैग के लिए सिर्फ वाहन मालिक को अपने एकाउंट वाले बैंक में आवेदन कर आसानी से फास्टैग की सुविधा पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2020 5:57 PM

आपने अब तक अपने वाहन में फास्टैग (FasTag) नहीं लगाया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब जिले के सभी बैंक में फास्टैंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. फास्टैग के लिए सिर्फ वाहन मालिक को अपने एकाउंट वाले बैंक में आवेदन कर आसानी से फास्टैग की सुविधा पा सकते हैं. वैसे अभी बैंकों में वाहनों के अनुपात में फास्टैग कार्ड काफी कम उपलब्ध कराया गया है. जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे फास्टैग की आपूर्ति बैंकों में होती रहेगी.

गोपालगंज स्थित जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पांच लाख के करीब चरपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हैं. जिनमें अब फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नये साल में बिना फास्टैग के एक भी वाहन किसी भी टोल प्लाजा को पार नहीं कर सकेंगे. ऐसे में वाहन मालिक को यह चिंता सता रही थी कि अब उनके वाहन अन्य प्रदेशों में कैसे जा सकेंगे. अब जिले के बैंकों में फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होने के बाद इनकी सभी समस्या समाप्त हो जायेगी.

लीड बैंक के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि जिन वाहन मालिक का बचत खाता जिस बैंक में हैं वहीं फास्टैग के लिए आवेदन करेंगे. आवेदन करने के साथ ही बैंक कर्मी उनके एकाउंट से फास्टैग कार्ड को जोड़कर स्पॉट पर ही उपलब्ध करा देंगे. उसके बाद वाहन मालिक जिले से बाहर निकलने के दौरान किसी भी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की राशि फास्टैग कार्ड के माध्यम से ऑन लाइन भर देंगे और आसानी से आगे की यात्रा पर निकल जायेंगे.

लीड बैंक के प्रबंधक ने बताया कि जिले के बैंकों में 21 दिसंबर को ही फास्टैग कार्ड की लॉचिंग हो गयी थी. हालांकि फास्टैग कार्ड उत्पादन कम होने के कारण अभी बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचा है. लेकिन आने वाले दिनों में बैंकों में निर्धारित मांग के अनुसार फास्टैग कार्ड उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से फास्टैग कार्ड के अब किसी भी वाहन का इंसुरेंस भी नहीं हो सकेगा. ऐसे में अब अनिवार्य तौर पर सभी वाहनों में फास्टैग कार्ड लगाना होगा.

Also Read: School Reopen Guidelines: 4 जनवरी से खुल जाएंगे बिहार में स्कूल, नीतीश सरकार की इन बातों का रखना होगा खास ध्यान, वरना…
FasTag क्या है

फास्टैग दरअसल एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है. टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लगने के बाद अब टोल लेन में गाड़ी को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती. यानी टोल प्लाजा से गुजरते वक्त रुकने की जरूरत नहीं होती और टोल की रकम अकाउंट से अपने आप कट जाती है.फास्टैग का एक स्टीकर होता है जो गाड़ी के आगे वाले शीशे पर पर चिपका रहता है. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे ऑटेमेटिक रीड करते हैं और पैसा कट जाता है. जैसे मोबाइल रिचार्ज होता है वैसे ही इसे भी रिचार्ज किया जाता है.

Also Read: Nitish Kumar ने उसको बनाया JDU चीफ जिसके खिलाफ नहीं है एक भी क्रिमिनल केस, जानिए RCP Singh का Detail Profile

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version