16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब तेज रफ्तार गाड़ियों पर रखी जायेगी नजर, एनसीसी कैडेट व स्थानीय लोगों की बनेगी संयुक्त टीम

बिहार की सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार को कम करने के लिए परिवहन विभाग जिलों में स्थानीय लोगों एवं एनसीसी कैडेट से सहयोग लेगा. इसके लिए जिलों में संयुक्त रूप टीम तैयार होगी.

पटना. बिहार की सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार को कम करने के लिए परिवहन विभाग जिलों में स्थानीय लोगों एवं एनसीसी कैडेट से सहयोग लेगा. इसके लिए जिलों में संयुक्त रूप टीम तैयार होगी. विभाग ने सभी डीटीओ ऑफिस को दिशा-निर्देश भेज रहा है, ताकि तेज रफ्तार से सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों पर रोक लगा कर उन सभी गाड़ी मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा.

तेज चालकों की संख्या बढ़ी

हाल के दिनों में यह बात विभाग की समीक्षा बैठक में आयी है कि राज्य में सड़कें सुधरने के बाद तेज चालकों की संख्या भी बढ़ी है,जो सड़क दुर्घटना के बाद भाग निकलते हैं. आये दिन बिहार में एक दो सड़क हादसे होते हैं, जिनमें जानमाल की क्षति होती है. बेशक इन हादसों में मरनेवालों की संख्या कम हो, लेकिन हादसों की संख्या में लगातार बढोतरी देखी जा रही है. ऐसे में अब सरकार ने इन हादसों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करने की योजना तैयार की है.

एनसीसी कैडेट से समय-समय पर लिया जाता है सहयोग

परिवहन विभाग समय-समय पर एनसीसी कैडेट से सहयाेग लेता है. इसका फायदा जिलों को मिला है. अभी तक लोगों से यातायात नियमों का पालन कराने में इनका सहयोग लिया जाता था, लेकिन अब इनका सहयोग तेज रफ्तार की गाड़ियों पर नजर रखने में भी रखा जायेगा. राज्य में एनसीसी कैडेट की संख्या हजारों में है, जो विभिन्न जिलों में रहते हैं. इनके लिए बहुत जल्द विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया जायेगा.

ये हो रही है व्यवस्था

  • जिन सड़कों पर गति सीमा का बोर्ड नहीं लगा है. वहां रोड सेफ्टीके तहत जल्द -से -जल्द लगाया जायेगा.

  • सभी सड़कों पर स्पीड मापक यंत्र के साथ यातायात पुलिस को तैनात किया जा रहा है.

  • सड़क के किनारे निर्धारित गति सीमा का बोर्ड लगाया जा रहा है.

  • रात्रि गश्ती बढ़ायी गयी है.

  • एनएच-एसएच व ग्रामीण सड़कों पर नये चेक पोस्ट बनाये जा रहे हैं.

  • इसका काम अगले माह तक पूरा हो जायेगा.

  • जहां कैमरे नहीं हैं. उन जगहों कोचिह्नित कर कैमरे लगाये जा रहे हैं.

पिछले 13 साल में हुए सड़क हादस

साल दर्ज मामले मृतक जख्मी

  • 2010 11033 5137 8106

  • 2011 10673 5090 7083

  • 2012 10320 5056 7142

  • 2013 10200 5061 7086

  • 2014 9556 4913 6640

  • 2015 9555 5421 6835

  • 2016 8222 4901 5651

  • 2017 8855 5554 6014

  • 2018 9600 6729 6679

  • 2019 10007 7205 7206

  • 2020 8639 6698 7019

  • 2021 9553 7660 7946

  • 2022 3326 2747 2353

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें