प्ले स्कूल के तर्ज पर अब बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ेंगे बच्चे, बक्सर में बना मॉडल केंद्र
केंद्र में स्मार्ट टीवी मौजूद है, जिससे बच्चों का कार्टून के माध्यम बुद्धि का विकास होगा. आंगनबाडी केंद्र को प्ले स्कूल के तर्ज पर बनाया गया है.
डुमरांव. प्रखंड के कुशलपुर पंचायत अंतर्गत बनकट गांव स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या 191, सोवां पंचायत के आंगनबाडी केंद्र संख्या 65 और नया भोजपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 को आदर्श केंद्र बनाया गया है. इसका शुभारंभ सीडीपीओ व स्थानीय प्रतिनिधि ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
आदर्श केंद्र बनाने का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि बच्चे खेल-खेल में पढ़ने के साथ स्वस्थ रहेंगे.
केंद्र में स्मार्ट टीवी मौजूद है, जिससे बच्चों का कार्टून के माध्यम बुद्धि का विकास होगा. आंगनबाडी केंद्र को प्ले स्कूल के तर्ज पर बनाया गया है.
केंद्र का आकर्षक रंग-रोगन कराया गया है. केंद्र में टीकाकरण केंद्र समेत शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था है.
सेविका बच्चों को खेल-खेल व कार्टुन के माध्यम से नामांकित बच्चे को पढ़ायेगी. इस क्रम में सेविका बच्चों के पोषण पर भी ध्यान रखेगी.
शुभांरभ के दौरान मुखिया प्रतिनिधि वचन यादव, आइसीडीएस के बीसी सुनीता कुमारी समेत आस-पास क्षेत्र की सेविकाएं उपस्थित रहीं.
Posted by Ashish Jha