गया. डाक विभाग अपना दायरा धीरे-धीरे फैला रहा है. अब यहां ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाये जायेंगे. इसकी तैयारी हर स्तर पर शुरू कर दी गयी है. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए डाकघरों को चिह्नित किया गया है.
वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी चल ही है. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक विशेष बैठक होगी.
बैठक में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सबसे पहले प्रधान डाकघर से शुरू की जायेगी. इसके बाद धीरे-धीरे सभी डाकघरों में सुविधा दी जायेगी.
ड्राइविंग लाइसेंस का अावेदन लेने के बाद उसे सत्यापन करने के लिए डाक कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. सबसे पहले डाक कर्मचारियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी जायेंगी.
आवेदन प्राप्त करने के बाद उसे जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जायेगा. इसका सत्यापन होने के बाद सिस्टम पर अपलोड किया जायेगा. लाइसेंस बनाने की हर प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया जायेगा.
Posted by Ashish Jha