अब 15 रु में कीजिए भरपेट भोजन, पटना में 20 भोजनालय की हुई शुरुआत, मेयर सीता साहू ने खुद चखा स्वाद

शहर के 20 जगहों पर सिर्फ 15 रुपये में भोजन कराया जायेगा. सोमवार को मेयर सीता साहू ने इस योजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि शहर में आनेवाले जरूरतमंदों, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालकों को कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से उनके खर्च में कमी आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2021 7:35 AM

पटना. शहर के 20 जगहों पर सिर्फ 15 रुपये में भोजन कराया जायेगा. सोमवार को मेयर सीता साहू ने इस योजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि शहर में आनेवाले जरूरतमंदों, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालकों को कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से उनके खर्च में कमी आयेगी.

साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. ऐसे लोग कुछ बचत कर पायेंगे. निगम की ओर से शहर में 20 जगहों पर यह व्यवस्था होगी. इसमें पटना नगर निगम के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख हिस्सों को शामिल किया गया है.

संस्था भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर सीता साहू ने उक्त बातें कहीं. मौके पर मेयर, डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद चखा.

शहर में गरीब मजदूरों व सफाईकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गाय घाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से इस योजना की शुरुआत हुई थी. वहां भी भामाशाह फाउंडेशन की ओर से 15 रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है. इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version