साकिब,पटना. पटना के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में पहली बार विदेशी छात्र भी पढ़ाई करेंगे. मलयेशिया के चार छात्र बीएएमएस में नामांकन लेने वाले हैं. इन छात्रों का चयन केंद्र सरकार ने किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 20 देशों के छात्रों का चयन किया है, जिन्हें विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेज में भेजा जा रहा है. इसी क्रम में मलयेशिया के चार छात्रों को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना आवंटित हुआ है.
अगले वर्ष के आरंभ में ये छात्र यहां पढ़ने आ जायेंगे. मिली सूचना के मुताबिक जल्द ही पीजी में भी श्रीलंका और नेपाल के छात्र नामांकन लेंगे.
यहां विभिन्न देशों के छात्रों के आने से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा. यहां अभी बीएएमएस कोर्स में सेंट्रल कोटे के तहत नामांकन हो रहा है. कुछ दिन बाद बिहार कोटे के छात्रों का नामांकन होगा.
राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज, पटना में बीएएमएस कोर्स में इस बार 125 सीटों पर नामांकन होगा. हाल के दिनों में विभिन्न राज्यों से कई शिक्षक भी यहां आये हैं, जिसके बाद से शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो चुकी है.
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना में इस वर्ष पीजी की सीटें बढ़ायी गयी हैं. पिछले सत्र में आठ विषयों में 38 सीटों पर नामांकन लिया गया था. इस बार इन विषयों में कुल 48 सीटों पर नामांकन होगा. हर विषय में छह सीटों पर नामांकन होना है.
इस सत्र में छह और विषयों में पीजी कोर्स की अनुमति मिलने की संभावना है. ऐसा होता है, तो यहां पीजी की 36 सीटें और बढ़ेंगी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के सभी 14 विषयों में पीजी की पढ़ाई होने लगेगी. नये विषयों में पढ़ाई शुरू करने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है.
Posted by Ashish Jha