15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब कक्षा छह से आठ तक के बच्चे सीखेंगे विज्ञान की बारीकियां, इसी सत्र से शुरू होगी यह विशेष पढ़ाई

एससीइआरटी ने इस कार्यक्रम के तहत विज्ञान शिक्षण को प्रभावी और रोचक बनाने के लिए छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के विज्ञान पुस्तकों के सभी अध्यायों को ध्यान में रख कर कुल 24 प्रोजेक्ट बनाये हैं. कार्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ही शुरू किया जायेगा.

पटना. एससीइआरटी के सभागार में गुरुवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान एससीइआरअी निदेशक सज्जन आर ने कक्षा छह से आठवीं तक के विज्ञान पाठ्यक्रम को समझाने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग माइक्रो इम्प्रूवमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यूट्यूब लाइव/ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार से अधिक अधिकारी एवं शिक्षक शामिल हुए. प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई के इस मॉडल से राज्य के 29 हजार स्कूलों के लगभग 60 लाख छात्र-छात्राओं को फायदा होगा.

सुगम एवं रोचक बनाते हुए पढ़ाया जायेगा विज्ञान

इस कार्यक्रम के जरिये छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान विषय को परियोजना आधारित पढ़ाई के माध्यम से सुगम एवं रोचक बनाते हुए पढ़ाया जायेगा. यह पढ़ाई पूरी तरह गतिविधि आधारित और प्रयोगात्मक होगी. कुल मिलाकर बच्चे विज्ञान के किताबी ज्ञान को व्यवहार में समझ सकेंगे. इस अवसर पर राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने कहा कि विज्ञान विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई शुरू हो रही है.

सभी अध्यायों को ध्यान में रख कर कुल 24 प्रोजेक्ट बनाये

एससीइआरटी ने इस कार्यक्रम के तहत विज्ञान शिक्षण को प्रभावी और रोचक बनाने के लिए छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के विज्ञान पुस्तकों के सभी अध्यायों को ध्यान में रख कर कुल 24 प्रोजेक्ट बनाये हैं. कार्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ही शुरू किया जायेगा. प्रत्येक प्रोजेक्ट पांच दिन का होगा. यह प्रोजेक्ट सरकारी मध्य विद्यालयों को भेजे जा रहे हैं. विद्यालय को आठ चक्रों में परियोजना भेजी जायेगी.

बच्चे इस तरह उठा सकेंगे इस कार्यक्रम का फायदा

राज्य के हर मध्य विद्यालय को यह प्रोजेक्ट दीक्षा ऐप के माध्यम से मुहैया कराये जायेंगे. कुल मिलाकर स्कूलों में शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट आधारित कार्यक्रम में विज्ञान की अवधारणाओं की समझने के लिए मॉडल, फ्लो चार्ट , मार्गदर्शिका आदि का निर्माण करेंगे. एससीइआरटी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक सज्जन आर संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा, इत्यादि विशेषज्ञ एवं विभागीय अफसर मौजूद रहे. यह कवायद नयी शिक्षा नीति के तहत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें