18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बरियारपुर स्टेशन पर भी कविगुरु एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद ने निभाया वादा

जमालपुर स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक जाने के लिए बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर एक नई ट्रेन हावड़ा-कविगुरु एक्सप्रेस 03015 अप एवं 03016 डाउन में ठहराव दिए जाने एवं भागलपुर से इस ट्रेन को जमालपुर तक बढ़ाए जाने पर बरियारपुर की जनता में हर्ष है.

बरियारपुर . जमालपुर स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक जाने के लिए बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर एक नई ट्रेन हावड़ा-कविगुरु एक्सप्रेस 03015 अप एवं 03016 डाउन में ठहराव दिए जाने एवं भागलपुर से इस ट्रेन को जमालपुर तक बढ़ाए जाने पर बरियारपुर की जनता में हर्ष है.

मुखिया सुनील कुमार सोलंकी ने बताया कि कोरोना काल में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मुंगेर दौरे पर आए थे. सांसद के बेहद करीबी रहे अमित सिंह के माध्यम से ट्रेन को भागलपुर से बढ़ाकर जमालपुर तक करते हुए बरियारपुर रेल स्टेशन पर ठहराव दिए जाने का मांग किया था. जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया था कि हावड़ा-कविगुरु एक्सप्रेस को भागलपुर से बढ़ाते हुए जमालपुर तक किया जाएगा और बरियारपुर स्टेशन पर भी ठहराव निश्चित रूप से दिया जाएगा.

सांसद के इस कार्य के लिए मुखिया सुनील कुमार सोलंकी ने बधाई दिया और कहा कि इस ट्रेन को जमालपुर तक किए जाने से बरियारपुर वासी के साथ-साथ सुल्तानगंज के लोगों को भी काफी फायदा होगा. भाजपा नेता अमित सिंह ने बताया कि जब गोड्डा सांसद कल्याणपुर आये थे तो ग्रामीणों ने बरियारपुर से देवघर के लिए एनएच की भी मांग की थी. जिसको तत्काल सांसद निशिकांत दुबे ने हामी भर दी थी. आज वो सड़क बनकर तैयार है. जो एनएच 80 से जुड़ती है.

भाजपा नेता ने बताया कि गोड्डा सांसद ने ये वादा किया था कि मुंगेर जिला को मैं झारखंड की उपराजधानी दुमका जहां बाबा बासुकीनाथ धाम है और रामपुर हाट जहां मां तारा विराजमान हैं, वहां से सीधा जोड़ दूंगा. मां चंडिका की भूमि मुंगेर को बाबा नगरी देवघर से जोड़ने का वादा भी गोड्डा सांसद ने किया था. जिसे धरातल पर लाकर उन्होंने अपना वादा निभाया है. ग्रामीणों में इसे लेकर खुशी की लहर है और कल्याणपुर समेत मुंगेर जिला के लोगों ने सांसद को इसके लिए धन्यवद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें