Bihar News: अब शराब माफियाओं का नशा उतारेंगे केके पाठक, एक्साइज विभाग को मिला अतिरिक्त बल
बिहार में शराब माफियाओं का नशा उतरनेवाला है. एक्साइज विभाग को अतिरिक्त बल मुहैया करा दिया गया है. पुलिस बल की कमी के कारण विभाग जानकारी होने के बावजूद शराब के अड्डों पर छापेमारी नहीं कर पा रहा है.
पटना. बिहार में शराब माफियाओं का नशा उतरनेवाला है. एक्साइज विभाग को अतिरिक्त बल मुहैया करा दिया गया है. पुलिस बल की कमी के कारण विभाग जानकारी होने के बावजूद शराब के अड्डों पर छापेमारी नहीं कर पा रहा है. अतिरिक्त पुलिस बल मिलने के बाद अब केके पाठक शराब माफियाओं का नशा उतारने का तैयार हैं.
सरकार ने उत्पाद विभाग में अतिरिक्त पुलिस बल की कमी को दूर करते हुए मंगलवार को 3 डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर, 104 दरोगा 244 सिपाही सहित होमगार्ड और सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इन सभी को तत्काल एक्साइज विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल, उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धन जी ने सोमवार को शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा था. जिसपर हेडक्वार्टर ने कार्रवाई करते हुए तत्काल इनलोगों को प्रतिनियुक्त किया है. अब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा के बाद तेज तर्रार आइएएस केके पाठक को उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी दी थी. लगातार केके पाठक सीमावर्ती जिलों का दौरा कर रहे हैं. प्रमंडल स्तर पर बैठक कर जिलों के एसपी डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. अतिरिक्त बल मिलने के बाद अब उनकी अगली कार्रवाई पर लोगों की नजर है.
Posted by Ashish Jha