14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी बसों में भी अब ऑन लाइन कीजिए पेमेंट, यात्रियों को मिलेगी स्कैन एंड पे की सुविधा

विभाग ने अब निर्णय लिया है कि सभी बसों में स्कैन एंड पे की सुविधा को बढ़ावा दिया जाये, इसकी शुरुआत पटना के कुछ एक सिटी बसों से किया भी गया है, लेकिन इस योजना को बढ़ाते हुए अब राज्यभर के सभी बसों में ब्यूआर कोड से टिकट का पेमेंट करने करनी की सुविधा दिया जायेगा.

पटना. परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रही है. बिहार में चलाई जा रही नगर बस सेवा में सफर करने वाले यात्रियों को एप्लीकेशन और कार्ड के माध्यम से कैशलेस टिकट की सुविधा मिल रही है. ‘चलो’ एप डाउनलोड करने पर यात्री बस के लोकेशन को भी ट्रैक कर रहे हैं. इस एप को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कर बस का सफर कर रहे हैं. विभाग ने अब निर्णय लिया है कि सभी बसों में स्कैन एंड पे की सुविधा को बढ़ावा दिया जाये, इसकी शुरुआत पटना के कुछ एक सिटी बसों से किया भी गया है, जिसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है, लेकिन इस योजना को बढ़ाते हुए राज्यभर के सभी बसों में ब्यूआर कोड से टिकट का पेमेंट करने करनी की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश जिलों को दिया गया है.

ऑनलाइन पेमेंट करने में होगी सुविधा

फिलहाल बसों में टिकट लेने के लिए कैश दिया जाता है, जिसमें कभी-कभी यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों को कैश देने के दौरान चेंज की काफी परेशानी होती है. ऑनलाइन ट्रांजक्शन से चेंज देने की परेशानी नहीं रहेगी. क्यूआर कोड से ट्रांजक्शन देने के लिए बसों का सीट नंबर रहेगा. सभी सीटों के ऊपर स्कैन करने की सुविधा देने की व्यवस्था रहेगी. जिसके बाद यात्रयों को भीड़-भाड़ के दौरान अपने सीट पर रहते हुए भी टिकट लेने में किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं होगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर सरकारी व निजी बसों के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

Also Read: पटना रिंग रोड के बगल में बनेगा नया बस स्टैंड, 20 जिलों के लोगों को आने-जाने में होगी सुविधा

चलो ऐप पर मिलती है हर जानकारी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मोबाइल पास और प्रीपेड ट्रैवल कार्ड के साथ ही चलो मोबाइल ऐप भी लांच किया हुआ है. इस ऐप से घर बैठे यात्री मोबाइल पास बना सकते हैं. ऐप से सिटी बसों के स्टॉपेज पर आने की जानकारी मिलती. चलो नि:शुल्क मोबाइल एप है, जिसे गूगलगू प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है. इस एप से मंथली पास बनवाने की सुविधा के साथ-साथ बस का लोकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे बस स्टॉप पर देर तक खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. घर से निकलने से पहले ही जान सकेंगे कि बस स्टॉप पर बस कितनी देर में पहुंचनेवाली है, किस नंबर की बस आसपास में है. बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

दो वर्षों से जारी है ऑनलाइन टिकट बुकिंग

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को नई सुविधाएं लगातार दी जा रही हैं. पिछले साल ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही जीपीएस भी लगाई गई, ताकि लोग बसों की लोकेशन की जानकारी ले सकें. यही नहीं यात्रियों को कैशलैस टिकट बुकिंग के लिए कार्ड की सुविधा भी मिलेगी. पहले चरण में इसे पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित बसों में दिया जाएगा. डिजिटल बिहार के लक्ष्य को पाने के लिए चलो मोबाइल एप की मदद ली जा रही है. इसके जरिए पटना नगर बस सेवा और इंटरसिटी बस सेवा हाजीपुर-बिहारशरीफ-बिहटा आदि में परिचालित बसों में लाइव ट्रैकिंग, ई-टिकटिंग, मोबाइल टिकट और विभिन्न तरह के पास यात्रियों को आसानी सेउपलब्ध हो रहे हैं. यात्री बांकीपुर डिपो या बस कंडक्टर से चलो प्रीपेड कार्ड मासिक पास एवं मोबाइल पास निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे बनता है चलो कार्ड

चलती बस में कंडक्टर भी चलो कार्ड बना सकते हैं. इस कार्ड से किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. बस में यात्रा के दौरान खुदरा को लेकर माथापच्‍ची भी खत्‍म होगी. फर्स्‍ट फेज में पटना के अलावा बिहटा, हाजीपुर और बिहारशरीफ में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है. चलो कार्ड पहली बार 100 रुपया लेकर कार्ड बनाया जा रहा है. यात्री इस 100 रुपयेका भी किराये के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जाहिर है कार्ड बिल्कुल मुफ्त बन रहा है. 100 रुपए का कार्ड रिचार्ज मिल रहा है. दोबारा रिचार्ज कराने पर 10 प्रतिशत राशि अधिक मिलेगी. अगर दोबारा रिचार्ज कराते हैं तो 100 रुपये के रिचार्ज पर 110 रुपया मिलेगा. कार्ड से भुगतान करने पर रसीद भी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें