पटना में अब नहीं मिलेगा मटखान मोहल्ला, जानिये क्या रखा गया मोहल्ले का नया नाम
भूपतिपुर गांव के रीति रिवाज विवाह भवन में समिति के सदस्यों ने मटखान नाम को विलोपित कर नया नाम वृंदावन कॉलोनी (न्यू सिपारा) का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया.
पटना. देश में अभी नाम बदलने की हवा चली हुई है. खासकर एक खास तरह के नाम को बदल दिया जाता है. इसी क्रम में पटना के एक मोहल्ले का नाम भी बदला गया है.
निगम की वार्ड संख्या 30 का मटखान मुहल्ला अब वृंदावन कॉलोनी से जाना जायेगा. इस संबंध में सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने बैठक कर निर्णय लिया. इसकी जानकारी डीएम सहित सभी संबंधित अधिकारी व कार्यालयों को भी भेजी गयी है.
सचिव अर्जुन प्रसाद, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह व अध्यक्ष आर पासवान ने बताया कि सिपारा गांव के निवासी खेती योग्य भूमि में से मिट्टी खोदकर घर बनाने या अन्य कार्यों में उपयोग करते आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके कारण स्थानीय बोल-चाल की भाषा में इस स्थान का नाम मटखान प्रचलित हो गया. लेकिन सिपारा के सरकारी नक्शा में यह कोई नाम नहीं है.
भूपतिपुर गांव के रीति रिवाज विवाह भवन में समिति के सदस्यों ने मटखान नाम को विलोपित कर नया नाम वृंदावन कॉलोनी (न्यू सिपारा) का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया.
Posted by Ashish Jha