अब एमएम उर्दू हाइस्कूल व एएनम कॉलेज हथुआ में लिया जायेगा कोरोना के संदिग्धों का सैंपल

अब एमएम उर्दू हाइस्कूल व एएनम कॉलेज हथुआ में लिया जायेगा कोरोना के संदिग्धों का सैंपल. शुक्रवार से बदला गया जांच केंद्र, एसएस बालिका व नवोदय विद्यालय को बनाया आइसोलेशन सेंटर. बलेसरा कलेक्शन सेंटर से एक किमी दूर कोरोना के पॉजिटिव मिलने पर सेंटर में बदलाव किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 8:50 AM
an image

गोपालगंज. कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन के सेंटर बदला गया है. शुक्रवार से एसएस बालिका और जवाहर नवोदय विद्यालय की जगह एमएम उर्दू हाइस्कूल और हथुआ के एएनएम कॉलेज की न्यू हॉस्टल में लिया जा रहा. जिला प्रशासन ने सैंपल कलेक्शन सेंटर का बदलाव करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि संदिग्ध सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक भाग न सके. इसके पहले गुरुवार तक सदर अनुमंडल के लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल एसएस बालिका हाइस्कूल में लिया गया. वहीं हथुआ अनुमंडल के लोगों का सैंपल उचकागांव के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लिया जा रहा था. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संदिग्ध मरीजों की संख्या अधिक होने से सैंपल कलेक्शन सेंटर फुल हो गया. उसे आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया. सैंपल कलेक्शन के नये सेंटर का चयन कर सूचना जारी की गयी है.

यहां डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्निशियनों की तैनाती की गयी है. 60-60 बेड का सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर भी फुल हो जाने के बाद दूसरा चयन किया जायेगा. एसडीओ ने किया सैंपल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण एंबुलेंस से लाये जायेंगे संदिग्ध, सैंपल लेने के बाद आइसोलेशन सेंटर में रहेंगे हथुआ. उचकागांव प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा से सैंपल कलेक्शन को हटाकर हथुआ स्थित एएनएम कॉलेज को बना दिया गया है. संदिग्ध मरीजों की सैंपल लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने जायजा लिया. यहां दो डांक्टरों 24 घंटा तैनात होकर अनुमंडल क्षेत्र के सात प्रखंडों से आने वाले कोरोना के संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल लेने में मदद करेंगे. डॉ अविनाश सिंह एवं डॉ रूस्तम अंसारी के नेतृत्व में मरीजों का सेंपल लिया जायेगा. एसडीओ अनिल कुमार रमन के नेतृत्व में बीडीओ रवि कुमार, सीओ विपिन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर अभयनंद, पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी, प्रभारी डीएस डॉ रमेश राम ने एएनएम स्कूल में व्यवस्था का जायजा लिया.

संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि मीरगंज नगर के इस्लामियां स्कूल एवं साहु जैन स्कूल में बनाये गये राहत शिविर मे कुल 41 लोगों की सैंपल लेने के लिए एम्बुलेंस से लाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने तक सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा. जिनकी कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट रहेगी, उन्हें गाइडलाइन के अनुसार घर जाने दिया जायेगा. वहीं पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में उनकी नियमित शारिरीक जांच की जायेगी. इसके अलावा सेंटर में तैनात स्वास्थ कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को मास्क, गलब्स आदि लगा कर तैनात रहने की हिदायत दी गयी.

Exit mobile version