12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब दस जिले ही नक्सलग्रस्त, छह जिलों में खत्म हो चुका है लाल सलाम का प्रभाव

राज्य में छह जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मुक्त को चुके हैं. देश सहित पूरे राज्य में एक बार फिर से नक्सल प्रभावित जिलों को चिह्नित किया गया है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की लेफ्ट विंग एक्सट्रिम्स डिवीजन की ओर राज्य के डीजीपी व गृह सचिव को इसकी जानकारी दी गयी है.

पटना. राज्य में छह जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मुक्त को चुके हैं. देश सहित पूरे राज्य में एक बार फिर से नक्सल प्रभावित जिलों को चिह्नित किया गया है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की लेफ्ट विंग एक्सट्रिम्स डिवीजन की ओर राज्य के डीजीपी व गृह सचिव को इसकी जानकारी दी गयी है.

गृह मंत्रालय की नयी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब मात्र दस जिले ही नक्सल प्रभावित हैं, जबकि छह जिलों से लाल सलाम का पैर उखड़ चुका है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार में नक्सल प्रभावित जिलों में तीन जिले अति प्रभावित हैं, जबकि मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इन दस जिलों में एक जिला ऐसा है जिस पर गंभीर होने की जरूरत है.

इन जिलों में प्रभावी है नक्सलवाद

गृह मंत्रालय की नयी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, रोहतास और पश्चिमी चंपारण नक्सलवाद से प्रभावित बताया गया है. इन दस जिलों में राज्य के तीन जिले गया, जमुई और लखीसराय अत्यधिक प्रभावित बताये गये हैं, जबकि औरंगाबाद को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न यानी इस जिले पर गंभीर होने की बात कही गयी है.

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों की सूची जारी की गयी थी. उस समय बिहार में 16 जिले प्रभावित किये बताये गये थे. अब नयी रिपोर्ट के अनुसार अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा को इससे मुक्त घोषित कर दिया गया है.

देश में भी घटी नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या

बिहार के अलावा देश में भी नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटी है. 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 11 राज्यों के 90 जिले नक्सल प्रभावित थे. वर्तमान में दस राज्यों के 70 जिले प्रभावित हैं. देश के 25 जिलों को अति प्रभावित जिलों में घोषित किया गया है, जबकि छह राज्यों के आठ जिलों के डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न में रखा गया है. बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा और तेलंगाना वर्तमान में प्रभावित जिले हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें