पटना के बांस घाट पर अब केवल कोरोना से मरने वालों का ही होगा अंतिम संस्कार, नंदगोला घाट पर भी शुरू हुआ दाह संस्कार

बांस घाट पर केवल कोरोना से मारने वालों का ही दाह संस्कार किया जायेगा. बांस घाट पर अधिक संख्या में डेड बॉडी के पहुंचने के कारण यह फैसला लिया गया है. वहीं, पटना सिटी के वार्ड संख्या 70 के नंद गोला घाट पर डेड बॉडी के डिस्पोजल की व्यवस्था शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2021 9:53 AM

पटना. बांस घाट पर केवल कोरोना से मारने वालों का ही दाह संस्कार किया जायेगा. बांस घाट पर अधिक संख्या में डेड बॉडी के पहुंचने के कारण यह फैसला लिया गया है. वहीं, पटना सिटी के वार्ड संख्या 70 के नंद गोला घाट पर डेड बॉडी के डिस्पोजल की व्यवस्था शुरू की गयी है.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को शीघ्र सभी व्यवस्था करने को कहा है. इस घाट पर भी कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया नि:शुल्क होगी. लकड़ी से दाह संस्कार की व्यवस्था करने के लिए दूसरी जगहों से 300 टन लकड़ी मंगायी है.

मे आइ हेल्प यू डेस्क की भी व्यवस्था

गुलबी घाट, खाजेकलां घाट व नंदगोला घाट पर कोविड व अन्य परिस्थितियों में मृत व्यक्तियों की भी अंत्येष्टि होगी. नंदगोला घाट पर प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा. मे आइ हेल्प यू डेस्क, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था होगी.

दूसरी जगहों से मंगायी गयी लकड़ियां

निगम की ओर से सभी घाटों पर कोविड मृत व्यक्तियों की अंत्येष्टि नि:शुल्क करायी जा रही है. विद्युत शव दाह मशीन के अलावा लकड़ी से भी दाह संस्कार होता है. इसके लिए दूसरे जगहों से लकड़ी मंगायी गयी है. अभी तक गुलबी घाट पर 20 टन व खाजेकलां घाट पर 230 टन लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार तक 50 टन लकड़ी घाटों पर पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version