Patna: ड्यूटी के दौरान अब स्मार्टफोन यूज नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, DIG ने जारी किया आदेश
Patna: राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. इसे रोकने के लिए पटना DIG सह SSP की गोपनीय शाखा ने एक आदेश जारी किया है.
Patna: बिहार की राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पटना DIG सह SSP की गोपनीय शाखा ने एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक अब ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि विशेष परिस्थिति में वो की-पैड वाला मोबाइल रख सकते हैं.
ड्यूटी के वक्त स्मार्ट फोन पर बिजी रहते हैं पुलिसकर्मी
दरअसल, राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. ड्यूटी के वक्त थाने की गश्ती टीम, ट्रैफिक एवं ERSS वाहनों के पुलिसकर्मी स्मार्टफोन पर बिजी रहते हैं. इतना ही नहीं काम के दौरान वह सोशल मीडिया चलाने के साथ ही मोबाइल पर गेम भी खेलते हैं. इसको दूर करने के लिए अब यह नया आदेश जारी किया गया है.
ड्यूटी के दौरान अब स्मार्ट फोन यूज करना घोर लापरवाही
आदेश में कहा गया है कि पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण करने और ट्रैफिक की व्यवस्था करने के लिए की गयी है. ड्यूटी के दौरान लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहने के कारण काम पर असर पड़ता है. जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि को धुमिल करता है. यह अत्यंत ही गंभीर मामला है. यह आदेश 16 दिसंबर 2024 से लागू किया गया है. इस आदेश का पालन हरेक पुलिस कर्मियों को करना होगा. यदि पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.