अब पटना एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अब नहीं होगी जरूरी

पटना डीएम के नये आदेश के बाद अब महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आ रहे हवाई यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड 19 की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अब जरूरत नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2021 12:06 PM

पटना. पटना डीएम के नये आदेश के बाद अब महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आ रहे हवाई यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड 19 की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अब जरूरत नहीं होगी.

कोरोना के केस बढ़ने पर सात अप्रैल 2021 को डीएम ने पटना एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखकर कहा था कि इन राज्यों से पटना आने वाले यात्रियों को तभी यात्रा की अनुमति दी जाये जब उनके पास 72 घंटे पूर्व तक की आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट हो.

अब नये पत्र में डीएम ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हो चुका है. देश के अधिकतर भागों में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है. बिहार में भी कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाया जा चुका है. ऐसे में जब शहर व राज्य का जन जीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है तो इस प्रकार की बाध्यताओं को खत्म किया जा रहा है.

प्रशासन के इस आदेश से बिहार आनेवाले यात्रियों ने खुशी जाहिर की है. विमान से उतरे यात्रियों ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा की मुहिम अभी चलते रहना चाहिए, लेकिन प्रमाधपत्र की बाध्यता खत्म करने का फैसला बहुत अच्छा है, इससे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version