पटना. राज्य में कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए टीका के पहले और दूसरे डोज के लिए अलग-अलग सेंटर बनाये जायेंगे. विभाग द्वारा दूसरे डोज के लिए स्थापित सेंटर पर सिर्फ दूसरा डोज ही दिया जायेगा. अभी हर जिले में ऐसे कुछ केंद्र होंगे, जिसकी संख्या बाद में बढ़ायी जायेगी.
पूर्व से चल रहे टीकाकरण केंद्रों में से कुछ को दूसरी डोज देने के लिए चिह्नित करने का आदेश जारी किया जायेगा. राज्य में साढ़े सात करोड़ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
राज्य में अभी तक 2.65 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 16 जनवरी से सात अगस्त के बीच 2.23 करोड़ लोगों का पहला टीका दिया गया है जबकि दूसरा टीका लेने वालों की संख्या 42.65 लाख ही है.
राज्य के 29 जिलों में शुक्रवार को 55 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इधर राज्य के नौ जिलों में नये कोरोना संक्रमित नहीं मिले. कोरोना संक्रमण को लेकर 137028 सैंपलों की जांच की गयी.
अब कोरोना का संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत हो गया है. पटना जिला में सर्वाधिक सात नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही पटना जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 पहुंच गयी है. यहां बता दें कि गुरुवार को सिर्फ तीन और बुधवार को दो कोविड के मरीज मिले थे.
3.69 लाख को दिया गया टीका : राज्य में शुक्रवार को तीन लाख 69 हजार 939 लोगों को टीका दिया गया. बेगूसराय को छोड़कर शेष सभी जिलों में टीका दिया गया.
Posted by Ashish Jha