पटना. शिक्षक और विभाग के छोटे अफसर बिना अवकाश लिये अपने उच्चाधिकारियों से नहीं मिल सकेंगे. इसकी सख्त मनाही कर दी गयी है.
इस संदर्भ में सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रशासन निदेशक सुशील कुमार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को आधिकारिक पत्र लिख कर दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.
आदेश के तहत शिक्षक और अफसर बिना अवकाश के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे. शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निदेशक सुशील कुमार ने आदेश में कहा है कि अक्सर देखा गया है कि विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव और निदेशकों से मिलने शिक्षक और क्षेत्रीय पदाधिकारी चले आते हैं.
यह नियमानुसार नहीं है. इन दोनों ही स्थितियों में उन्हें या तो अवकाश लेना चाहिए अथवा अनुमति. लिहाजा इसे अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा.
उल्लेखनीय है कि सभी उच्चाधिकारियों से मिलने का समय शुक्रवार दोपहर बाद रखा गया है. हालांकि अब उसके लिए भी अनुमति या अवकाश लेना होगा.
सबसे अहम निर्देश यह दिया गया है कि दिया गया अवकाश पत्र या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति पत्र हमेशा अपने पास रखना होगा, ताकि मांगे जाने पर उसे दिखाया जा सके.
Posted by Ashish Jha