अब दिल्ली मेट्रो में दिखेगी बिहार की खूबसूरती, पर्यटकों को आकर्षित करने की बनी योजना
पर्यटन विभाग ने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अनुसार मार्च से पहले दिल्ली मेट्रो की बोगियों में बिहार के पर्यटन स्थलों की झलकियां दिखने लगेंगी. इसके अलावा यहां के कुछ व्यंजन की तस्वीरें भी होंगी.
प्रह्लाद कुमार, पटना. बिहार अब पर्यटन के लिए भी जाना जाने लगा है. राजगीर का जू सफारी, हो या बेतिया का वीटीआर, राज्य के कई जिलों में ऐसे ही पर्यटन स्थल विकसित किये जा रहे हैं. यहां देश व विदेश से आने वाले लोगों के रहने, घूमने, खाने की पूरी व्यवस्था है.
ऐसे पर्यटन क्षेत्रों के प्रचार – प्रसार के लिए पर्यटन विभाग ने दिल्ली मेट्रो को चुना है, ताकि देश -विदेश से दिल्ली आने वाले लोग यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकें.
बोगियों में नजर आयेंगी बिहार के पर्यटन स्थलों और व्यंजनों की तस्वीरें
विभाग दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लगने वाले पर्यटन कार्यक्रमों में बिहार का भी एक स्टॉल लगायेगा. इन कार्यक्रमों में विभाग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा. दूसरे राज्य के लोगों को बताया जायेगा कि उनके लिए बिहार में देखने के लिए क्या खास है.
जुटायी जा रही हर जिले की खासियत
पर्यटन विभाग ने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अनुसार मार्च से पहले दिल्ली मेट्रो की बोगियों में बिहार के पर्यटन स्थलों की झलकियां दिखने लगेंगी. इसके अलावा यहां के कुछ व्यंजन की तस्वीरें भी होंगी. हर जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके जिलों में ऐसा क्या है, जिसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है.