पटना. डाक विभाग के खाताधारकों को भी अब खाते के ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज मिलेगा. एसएमएस अलर्ट के लिए खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर आरवी राम ने बताया कि डाक विभाग की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि डाकघर अपने खाताधारकों को हर ट्रांजेक्शन की सूचना एसएमएस के जरिये मोबाइल पर प्रदान कर रहा है.
राम ने बताया कि खाताधारकों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जा रही है, ताकि खाते को आधार व मोबाइल से लिंक कराएं.
उन्होंने बताया कि एसएमएस अलर्ट के लिए खाताधारकों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. ट्रांजेक्शन के डाक बीमा की प्रीमियम जमा, बचत खाता, आरडी खाता और किसान विकास पत्र लेने पर भी ग्राहकों को एसएमएस भेजा जाता है.
Posted by Ashish Jha