Bihar News: मिड-डे मिल के लिए अब कैश पेमेंट के जरिये नहीं होगी सब्जी से लेकर तेल तक की खरीद, जानें तैयारी
Bihar News: बिहार राज्य मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चंद्र झा ने बताया कि सिंगल नोडल एकाउंट से स्कूल का अकाउंट कनेक्ट रहेगा. जैसे ही वह पैसा किसी दुकानदार के खाते में जायेगा.
पटना. मध्याह्न भोजन में अब सब्जी-नमक से लेकर तेल तक की खरीद कैश पेमेंट से नहीं होगी. खरीद डिजिटल मोड में की जायेगी. अब इसमें वेंडर के जरिये खेती की जायेगी. अब सीधे दुकानदार या वेंडर विशेष के खाते में खरीद का पैसा जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने सिंगल नोडल एकाउंट का सिस्टम तैयार किया है. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चंद्र झा ने बताया कि सिंगल नोडल एकाउंट से स्कूल का अकाउंट कनेक्ट रहेगा. जैसे ही वह पैसा किसी दुकानदार के खाते में जायेगा.
वैसे ही इसकी जानकारी मध्याह्न भोजन निदेशालय और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों के पास पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया कि इस तरह का सिस्टम बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. उन्होंने बताया कि इसके जरिये मध्याह्न भोजन की खरीदी में पारदर्शिता आयेगी. नये सिस्टम के तहत इस बात का भी पता चल जायेगा कि मध्याह्न भोजन में पेमेंट किस- किस वस्तु की खरीद पर किया गया है. इससे पहले मध्याह्न भोजन से जुड़ी वस्तुओं की खरीद पूरी तरह कैश पेमेंट के जरिये होती थी.
लॉकडाउन में मध्याह्न भोजन का चावल अधिक उठा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मध्याह्न भोजन से जुड़े प्रशिक्षण शिविर में बताया कि लॉकडाउन से पहले 60-66 फीसदी बच्चों के लिए भोजन वितरित किया जाता था. लॉकडाउन के दौरान जब मध्याह्न भोजन बंटना बंद हो गया तब नियम निकाला गया कि स्कूल आकर बच्चों के अभिभावक चावल ले जा सकते हैं. इस प्रावधान के दौरान 75 फीसदी बच्चों के अभिभावक चावल ले गये. जाहिर है कि स्कूल बच्चों को आकर्षित करने में विफल रहे हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha