अब रात में ट्रेन यात्री नहीं कर पायेंगे मोबाइल चार्ज, जानिये क्या है रेलवे में नयी व्यवस्था
ट्रेनों में अब रात में यात्री चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा नहीं मिलेगी. रात 11 बजे से अहले सुबह पांच बजे तक चार्जिंग प्वाइंट में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इससे यात्री चाह कर भी फोन चार्ज नहीं कर सकेंगे.
मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में अब रात में यात्री चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा नहीं मिलेगी. रात 11 बजे से अहले सुबह पांच बजे तक चार्जिंग प्वाइंट में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इससे यात्री चाह कर भी फोन चार्ज नहीं कर सकेंगे. इस नियम से रात में यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं नहीं होंगी. साथ ही ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल ब्लास्ट करने की आशंका भी खत्म हो जायेगी.
हालांकि इससे यात्रियों को रात भर फोन चार्जिंग करने में असुविधा होगी. दरअसल, रेलयात्रा के दौरान अक्सर यात्री फोन में ही मशगूल रहते हैं. इसके लिए वे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट ढूंढ़ते हैं. फिर चार्जिंग प्वाइंट में लगाकर अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं.
इसी अवस्था में अक्सर यात्री सो जाते हैं. ऐसे में उनके फोन चोर लेकर फरार हो जाते हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में अगलगी जैसी घटनाओं पर चर्चा की गयी. इस वजह से यह समस्या आयी हो, इस पर भी फोकस किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर यह नियम लागू रहेगा.
यात्री ट्रेनों के एलएचबी कोच के साथ पुराने नीले रंग वाली पारंपरिक कोच में भी रात में चार्जिंग प्वाइंट में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. ज्यादातर ट्रेनों में इसे प्रभावी कर दिया गया है. जो बची हैं, उनमें भी जल्द इसे लागू कर दिया जायेगा. इससे हादसे में कमी आयेगी.
सब-वे निर्माण से वैशाली, मौर्य समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
गोरखपुर मंडल के गोल्डेनगंज-छपरा ग्रामीण के बीच सब-वे निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 13, 20, 27 अप्रैल, 04 व 11 मई को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनों को नियंत्रित, रीशेड्यूलिंग व मार्ग परिवर्तन किया गया है.
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
-
3, 21 व 27 अप्रैल और 4, 11 मई को 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन 1 जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 02553 सहरसा-नयी दिल्ली सहरसा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
-
12, 19 व 26 अप्रैल और 3 व 10 मई को 05027 हटिया-गोरखपुर को हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 05028 गोरखपुर-हटिया गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित
-
12, 19, 26 अप्रैल और 3 व 10 मई को 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल बरौनी से सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 04649 जयनगर-अमृतसर कैंट समस्तीपुर से सोनपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित.
-
12, 19 व 26 अप्रैल और 3 व 10 मई को 02554 नयी दिल्ली-सहरसा स्पेशल गोरखपुर से छपरा ग्रामीण के बीच 60 मिनट नियंत्रित.
-
12, 19 व 26 अप्रैल और 03 व 10 मई को 02562 नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल वाराणसी से छपरा ग्रामीण के बीच 60 मिनट नियंत्रित.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते.
-
13, 20 व 27 अप्रैल और 4 व 11 मई को 02563 सहरसा-नयी दिल्ली क्लोन वाया मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते.
-
12, 19 व 26 अप्रैल और 3 व 10 मई को 02564 नयी दिल्ली-सहरसा क्लोन वाया गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते.
Posted by Ashish Jha