बिहार में अब घने कोहरे के बीच दौड़ेंगी ट्रेनें, पूमरे की सभी ट्रेनों में लगेंगे फॉग सेफ डिवाइस
रेलवे प्रशासन ने इंजनों में फाग सेफ डिवाइस अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए पूमरे के सभी पांचों मंडलों में एक हजार से अधिक फाग सेफ डिवाइस आवंटित कर दिये गये हैं. साथ ही रनिंग स्टाफ (लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर) तथा संबंधित कर्मियों को निर्देशित कर दिया है.
पटना. कोहरे में पूर्व मध्य रेलवे के रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों (यात्री ट्रेन और मालगाड़ी) में फाग सेफ डिवाइस लगेगी. रेलवे प्रशासन ने इंजनों में फाग सेफ डिवाइस अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए पूमरे के सभी पांचों मंडलों में एक हजार से अधिक फाग सेफ डिवाइस आवंटित कर दिये गये हैं. साथ ही रनिंग स्टाफ (लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर) तथा संबंधित कर्मियों को निर्देशित कर दिया है. ताकि वे निर्धारित प्रोटोकाल का निर्धारण सुनिश्चित कर सकें.
500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सतर्क करेगी डिवाइस
फाग सेफ डिवाइस सिग्नल के 500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सतर्क (अलर्ट) कर देती है. डिवाइस से न सिर्फ आवाज निकलती है, बल्कि वीडियो पर भी सिग्नल दिखने लगते हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरे से प्रभावित क्षेत्र में चलने वाली सभी गाड़ियों के इंजनों में फाग सेफ डिवाइस युक्त होंगे. फाग सेफ डिवाइस के साथ दृष्यता जांच भी शुरू है. संरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पटाखा सिग्नल व परावर्ती टेप लगायी जा रही है. स्पष्ट दृष्यता के लिए पेंटिग कराई जा रही है. इसके अलावा सिग्नलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, ज्यादा व्यस्त समपार के लिफ्टिंग बैरियर आदि को एक विशेष रंग से रंगकर उसे चमकीला बनाया गया है. साथ ही सिग्नल आने के पहले रेल पटरी पर सफेद चूने से निशान बनाया गया है ताकि लोको पायलट कुहासे वाले मौसम में सिग्नल के बारे में अधिक सतर्क हो जायें.
इंजनों पर फुट प्लेटिंग बढ़ायी गयी
मुख्य जनसपंर्क अधिकारी ने बताया कि रेल लाइनों पर पेट्रोलिंग के फेरे और इंजनों पर फुट प्लेटिंग बढ़ा दी गयी है. सिग्नल मैन प्रशिक्षित किये जा रहे हैं. ट्रेनों के अंतिम कोच में एलइडी लाइट व फ्लैशिंग टेल लैंप लगाये जा रहे हैं. समपार फाटकों पर सीटी बजाते हुए नियंत्रित गति से ट्रेनों का संचालन करने के लिए लोको पायलटों को निर्देशित कर दिया गया है. सुरक्षित व सहज परिचालन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
कोहरे व ठंड के कारण दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का हो रहा विलंब परिचालन
जमालपुर से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में ठंड के कारण कोहरे की स्थिति को देखते हुए वैसे तो रेलवे ने जमालपुर रूट की उधर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन जिन ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया है, उन ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसमें जमालपुर से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में शामिल 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है. इन दोनों ट्रेनों का हाल के दिनों में विलंब परिचालन लगातार होने से रेलयात्री परेशान है. वहीं इसमें सबसे अधिक प्रभावित गरीब रथ एक्सप्रेस है.
अत्याधुनिक डिवाइस के बावजूद इन दोनों ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब
बताया गया कि रेलवे ने कोहरे से निपटने के लिए ट्रेन के लोको में अत्याधुनिक डिवाइस लगाया है, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब से हो रहा है. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है. यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जमालपुर पहुंचती है. जमालपुर पहुंचने का इस ट्रेन का निर्धारित समय प्रातः 9:17 बजे है. लेकिन यह ट्रेन विलंब से ही जमालपुर पहुंच रही है. दिसंबर महीने के आंकड़े बताते हैं कि 22406 डाउन आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस विलंब से ही जमालपुर पहुंचने रही है. कुछ इसी प्रकार का आंकड़ा 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी है.
22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस ( निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे )
-
23 नवंबर : अपराह्न 13:14 बजे
-
28 नवंबर : अपराह्न 13:59 बजे
-
30 नवंबर : पूर्वाह्न 11:06 बजे
-
2 दिसंबर : संध्या 17:30 बजे
-
5 दिसंबर : अपराह्न 13:52 बजे
-
9 दिसंबर : अपराह्न 12:13 बजे
-
12 दिसंबर : पूर्वाह्न 10:22 बजे
12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ( निर्धारित समय प्रातः 06:39 बजे )
-
2 दिसंबर : अपराह्न 12:15 बजे
-
4 दिसंबर : प्रातः 08:55 बजे
-
5 दिसंबर : अपराह्न 14:31 बजे
-
6 दिसंबर : पूर्वाहन 10:02 बजे
-
7 दिसंबर : प्रातः 08:05 बजे
-
9 दिसंबर : प्रातः 08:22 बजे
-
10 दिसंबर : प्रातः 09:16 बजे
-
11 दिसंबर : प्रातः 08:18 बजे
दो ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का विलंब रहा परिचालन
जमालपुर – मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के क्यूल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन बुधवार को कैंसिल रही. जबकि कई अन्य ट्रेन विलंब से चली. जानकारी के अनुसार 13031 अप तथा 13032 डाउन हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13023 अप तथा 13024 डाउन गया- हावड़ा-गया एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया था. साहिबगंज के निकट चतरा तथा मुरारय रेलवे स्टेशनों के बीच थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर लिए गए मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. इसके अतिरिक्त 03459 अप भागलपुर-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 2335 बजे की जगह मध्य रात्रि 12:45 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 03480 डाउन क्यूल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे लेट चली. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस और 15648 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक वीकली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची.
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी आधा घंटे पहले पहुंचेगी पटना
13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पटना पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन की एपीआरओं रूपा मंडल ने बताया कि 13235 अप साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मध्य रात्रि 22:30 बजे पटना पहुंचती थी और पटना से 22:35 बजे रवाना होकर 23:20 बजे दानापुर पहुंचती थी. लेकिन 25 दिसंबर से इस ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि अब यह ट्रेन रात्रि 22:00 बजे ही पटना पहुंच जाएगी और 22:05 बजे पटना से रवाना होकर 23:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के परिचालन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.