पटना . ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने को लेकर राज्य में शहरी सड़कों के तर्ज पर अब ग्रामीण सड़कों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज और स्पीड मापक यंत्र लगाये जायेंगे.
यह निर्णय परिवहन विभाग की ओर से किये गये ऑडिट रिपोर्ट के बाद पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग ने प्राथमिकता के आधार शुरू किया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये और लोग हाइवे या ग्रामीण सड़कों पर भी रात के अंधेरे में गाड़ी एक सीमित रफ्तार में सुरक्षित चला सकें.
वहीं, इसके तहत गाड़ियों की गति सीमा बनाये रखने सहित अन्य जानकारियों पर निगरानी रखना पुलिसकर्मियों के लिए सहज हो सके.
नेशनल हाइवे पर 300 से अधिक स्थानों पर लगा गति सीमा : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आने वाली नेशनल हाइवे पर दुर्घटना के लिहाज से 300 स्थानों पर गति सीमा संकेतक चिह्न लगाये गये हैं.
वहीं, पथ निर्माण विभाग के अधीन सड़कों में 5627 स्थानों को दुर्घटना के लिहाज से खतरनाक माना गया है. इसमें 4400 से अधिक स्थानों पर साइनेज लगाये गये हैं. वहीं, 12 सौ स्थानों पर साइनेज लगाने का काम चल रहा है.
Posted by Ashish Jha