16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 15 जून तक होगी गेहूं की खरीद, सीएम नीतीश कुमार बोले- बढ़ाएं चालू पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि गेहूं की खरीदारी की समय सीमा बढ़ाकर 15 जून तक करें, जिससे कि अधिक-से-अधिक किसान अपना गेहूं बेच सकें. इस बार राज्य में गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है. अधिक-से-अधिक किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि गेहूं की खरीदारी की समय सीमा बढ़ाकर 15 जून तक करें, जिससे कि अधिक-से-अधिक किसान अपना गेहूं बेच सकें. इस बार राज्य में गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है. अधिक-से-अधिक किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने अधिकारियों को खासतौर से निर्देश दिया कि इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि किसानों को गेहूं को बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. गेहूं खरीद में कृषि विभाग का भी सहयोग लें. मुख्यमंत्री मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं खरीद की मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि चालू पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या ज्यादा बढ़ाएं. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) या चावल और खरीदे गये गेहूं की आपूर्ति की गति तेज करें. राज्य खाद्य निगम के गोदामों में आपूर्ति की सुविधा ससमय करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी राशन कार्डधारियों को मई का राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर यह सुनिश्चित करें कि सभी को इसका लाभ मिले.

सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने गेहूं खरीद के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया. इसमें उन्होंने जिलावार गेहूं खरीद की अपडेट स्थिति, मई में खरीद की साप्ताहिक स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या, पेमेंट की स्थिति समेत अन्य बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रोक्योरमेंट पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिसका लाभ अभी छह जिलों के किसान ले रहे हैं.

किसान सलाहकार के माध्यम से गेहूं बेचने वाले किसानों का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार मौजूद थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार जुड़े हुए थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें