21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मोबाइल एप से लीजिए डाक विभाग की डिजिटल सेवाओं का लाभ, घर बैठकर ट्रैक कर सकेंगे पार्सल

Post Office New App: डाक विभाग (Department of Post) ने पोस्टइंफो (Postinfo) नाम का एक मोबाइल एप शुरू किया है. इस एप के जरिये ग्राहक अब कभी भी, कहीं भी डाक विभाग की डिजिटल सेवाओं (Digital Service) का लाभ उठा सकते हैं. पटना जीपीओ (GPO Patna) के चीफ पोस्ट मास्टर रास बिहारी राम ने बताया कि इसकी मदद से आप अपने डाक को ट्रैक कर सकते हैं.

Post Office New App: डाक विभाग (Department of Post) ने पोस्टइंफो (Postinfo) नाम का एक मोबाइल एप शुरू किया है. इस एप के जरिये ग्राहक अब कभी भी, कहीं भी डाक विभाग की डिजिटल सेवाओं (Digital Service) का लाभ उठा सकते हैं. पटना जीपीओ (GPO Patna) के चीफ पोस्ट मास्टर रास बिहारी राम ने बताया कि इसकी मदद से आप अपने डाक को ट्रैक कर सकते हैं.

पिन कोड एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट की ट्रैकिंग, पोस्ट ऑफिस सर्च, पोस्टेज कैलकुलेटर, बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर, इंटरेस्ट कैलकुलेटर की सुविधा भी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्पीड पोस्ट, निबंधित पत्र, रजिस्टर्ड पॉकेट, रजिस्टर्ड पार्सल, इंश्योर्ड पार्सल, बिजनेस पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर को ट्रैक किया जा सकता है.

राम ने बताया कि लोगों को किसी सेवा की ट्रैकिंग करनी हो तो एप में लगे ट्रैक बटन पर आर्टिकल नंबर डालना होगा. इसके साथ ही आर्टिकल क्या है, इसकी भी जानकारी देनी होगी. चीफ पोस्ट मास्टर ने बताया कि पोस्टइंफो एप के जरिये लोग अपने आसपास के डाकघर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

वे जिस इलाके में रहते हैं, वहां डाकघर कहां है? इसके लिए एप में आपको उस डाकघर के नाम के शुरू के तीन शब्द डालने होंगे. एप में डाकघर का पिन कोड डालकर भी पूरी जानकारी ले सकते हैं. डाक घर की कई सुविधाएं जैसे कन्या समृद्धि योजना, बचत खाता योजना आदि स्कीम सबसे खास है. इसके बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

घर बैठे आरडी की किस्त भी करें जमा

इसके अलावे डाक घर ने एक नयी सर्विस लॉन्च की है. अब ग्राहक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विजयंत माधव ने बताया कि यह सुविधा डाकखाने में आरडी खाताधारकों को मिलेगी. महामारी के दौरान लोगों को असुविधा से बचाने के लिए डाकघर की ओर से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक एप सेवा शुरू की गयी है. ऐसे में जिन लोगों ने डाकघर में आरडी खुलवा रखी है, वह इस एप के जरिए हर महीने जमा होने वाली किस्त ऑनलाइन भर सकते हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News: रोजाना सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अनारक्षित ट्रेनों के लिए नया मासिक सीजन टिकट शुरू, ये दस्तावेज जरूरी

Posted By; Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें