NEET UG Admit Card: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, नीट ड्रेस कोड है जरूरी, जानें इस बार क्या है बदलाव
एनटीए(NTA) ने इसबार होनेवाले नीट यूजी(NEET UG) की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थियों के लिए इस बार नियमों में कई बड़े बदलाव किये गये है. परीक्षार्थियों को इस बार सेंटर पर ड्रेस कोड का पालन करना होगा.
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सात मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी(NEET UG) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एडमिट कार्ड में नीट परीक्षा के लिए निर्देश भी दिया गया है, जिसे परीक्षार्थियों को पढ़ने को कहा गया है.
दिव्यांग छात्रों को लाना होगा पीडब्ल्यूवीडी सर्टिफिकेट
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को एक रंगीन फोटो (आवेदन के समय दिया गया) भी लेकर जाना होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किये गये प्रोफाॅर्मा पर एक रंगीन फोटो चिपका कर परीक्षा निरीक्षक को सौंप देना होगा. दिव्यांग छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पीडब्ल्यूवीडी सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा.
स्टूडेंट्स को 12:30 बजे तक पहुंचना होगा
नीट यूजी(NEET UG) सात मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1:30 बजे से पहले रिपोर्ट करना होगा. दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा, जिसे किसी भी परिस्थिति में खोला नहीं जायेगा.
नीट ड्रेस कोड का करना होगा पालन
परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को नीट ड्रेस कोड का पालन करना होगा. यदि उम्मीदवार पारंपरिक पोशाक पहन रहे हैं, तो उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दिन दोपहर 12:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
बिहार के एक लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस बार की नीट परीक्षा में देश भर से लगभग 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, बिहार से एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए राज्य के 27 जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. कुल 499 सेंटर बनाये गये हैं.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
नीट यूजी के परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए की ओर से जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. छात्र इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि भरने के बाद आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.