NTA ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया, JEE मेन पहला सत्र 24 जनवरी, जानें NEET UG के बारे में डिटेल्स
NTA exam calendar: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) 2023 के साथ-साथ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) 2023 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) 2023 के साथ-साथ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) 2023 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
JEE मेन जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
जेइइ मेन जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जेइइ मेन पहले सत्र का आयोजन 24 से 31 जनवरी, जेइइ मेन-2 का आयोजन छह से 12 अप्रैल तक होगा. वहीं, आइसीएआर ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन 26 से 29 अप्रैल, नीट यूजी सात मई को और सीयूइटी 21 से 31 मई तक आयोजित किया जायेगा.
वहीं, जेइइ मेन-1 के लिए एक से तीन फरवरी और जेइइ मेन अप्रैल के लिए 13 से 15 अप्रैल को रिजर्व डेट के रूप में रखा गया है. वहीं, सीयूइटी के लिए रिजर्व डेट एक से सात जून तक रखा गया है. जेइइ और नीट का एकेडमिक कैलेंडर एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
-
जेइइ 2023 सेशन 1 : 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023
-
जेइइ 2023 सेशन 2 : 6,7,8,10, 11, 12 अप्रैल 2023
-
नीट यूजी 2023 : 7 मई 2023
-
सीयूइटी 2023 : 21 से 31 मई 2023