NTPC के 48वें स्थापना दिवस पर कहलगांव को मिला स्वर्ण शक्ति सुरक्षा पुरस्कार, कर्मचारियों ने मनायी खुशी

NTPC के द्वारा हर वर्ष कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं. ये पुरस्कार उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध आदि के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 5:45 PM

NTPC के 48वें स्थापना दिवस समारोह के “स्वर्ण शक्ति अवार्ड” कार्यक्रम में एनटीपीसी कहलगांव को सुरक्षा (O&M) श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. एनटीपीसी के द्वारा हर वर्ष कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं. ये पुरस्कार उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण संरक्षण और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएसआर तथा सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंध के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है.

ऊर्जा मंत्री ने दिया सम्मान

विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री आरके सिंह द्वारा कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) डीएसजीएसएस बाबजी एवं कहलगांव परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने यह पुरस्कार विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल के विद्युत सचिव आलोक कुमार, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह व निदेशक मंडल की मौजदूगी में प्राप्त किया.

एनटीपीसी में नहीं हुई एक भी दुर्घटना

एनटीपीसी की कहलगांव परियोजना में प्लांट प्रचालन में इस वर्ष शून्य दुर्घटना रहा. ओवर हालिंग कार्य भी दुर्घटना मुक्त रही. कर्मचारियों एवं कार्यरत संविदाकर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सालों भर सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, गृह सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम चलाए गए. इस कारण कहलगांव परियोजना को इस क्षेत्र में देश के सभी एनटीपीसी परियोजनाओं में से श्रेष्ठ घोषित किया गया. पुरस्कार मिलने के बाद एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में खुशी का माहौल है. कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) डीएसजीएसएस बाबजी एवं कहलगांव परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने इस विशेष उपलब्धि के लिए कहलगांव टीम को उनकी निरंतर कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी. एनटीपीसी कर्मियों के बीच हर्ष का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version