Nude Video Call Fraud के जरिये ब्लैकमेलिंग के गंदे धंधे में फंस रहे युवा, ठगी के हो रहे शिकार

साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया तरीका इजाद कर लिया है. इसमें युवतियां अज्ञात फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करती हैं. पहले उत्तेजक बाते करतीं और फिर अपने कपड़े उतार कर न्यूड हो जाती हैं. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू हो जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 10:55 AM

बेतिया. सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर फेसबुक और वाट्सएप के जरिए न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है. साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं. अब ऐसे मामले बेतिया में लगातार बढ़ रहे है. कुछ लोग इस झांसे में फंस कर ब्लैकमेलिंग के शिकार भी हुए हैं. लोग शर्म और इज्जत जाने के डर से केस भी दर्ज नहीं करना चाहते. लिहाजा यह गंदा धंधा बढ़ता जा रहा है.

सोशल मीडिया के जरिये होता है ब्लैकमेल

खास यह है कि साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया तरीका इजाद कर लिया है. इसमें युवतियां अज्ञात फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करती हैं. पहले उत्तेजक बाते करतीं और फिर अपने कपड़े उतार कर न्यूड हो जाती हैं. कॉल अटेंड करने वाले को भी कपड़े उतरवाया जाता है.इसी दौरान चुपके से वीडियो कॉल की स्क्रीन शॉट ले ली जाती है. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू हो जाता है.

न्यूड वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग बना नया धंधा

पीड़ित से स्क्रीन शॉट को दिखाकर लगाकर पैसे की डिमांड की जाती है. नहीं देने पर उसे वॉयरल करने की धमकी दी जाती है. तमाम युवा इस न्यूड वीडियो कॉल के फेर में फंसकर ब्लैकमेलिंग के शिकार हो रहे हैं. कई लोग न्यूड वीडियो कॉल के मकड़जाल में फंस कर खुद को लूटा चुके हैं.

बेतिया में ठगी का शिकार हुआ छात्र

बेतिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पहले फेसबुक चैट एवं वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाया. उसके आद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मामले में शहर के एक मुहल्ले के निवासी मेडिकल के छात्र ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं. दिये गये आवेदन में छात्र ने कहा है कि उसके पास मनीषा अग्रवाल के नाम पर फेसबुक कॉल आया. उसने कॉल रिसीव कर लिया. बातचीत के दौरान हीं लड़की एक-एक कर अपने शरीर से कपड़े हटाने लगी. छात्र ने तुरंत कॉल काट दिया.

छात्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी

छात्र के कॉल कट करने के कुछ ही देर के बाद हीं छात्र के पास बातचीत के दौरान रिकॉर्ड की गई अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेज पैसा का मांग किया जाने लगा. पैसा नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने और उसके परिवार के सदस्यों को पास भेज बदनाम करने की धमकी दी जाने लगी. छात्र ने आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की. तब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि इस संबंध में एक आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version