12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षों में पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या डेढ़ गुनी तक बढ़ी, सीवान अव्वल, पटना तीसरे नंबर पर

कोरोना के बाद यह फिर से बढ़ कर 36 हजार के पार पहुंच चुकी है, जो रिकॉर्ड है. इस वर्ष 30 सितंबर तक नौ माह में ही 3.32 लाख पासपोर्ट जारी हो चुके थे. इस प्रकार बीते पांच वर्षों में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में डेढ़ गुनी बढ़ी है.

अनुपम कुमार, पटना. कोरोना का दौर खत्म होने के साथ ही राज्य में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना के पहले हर माह 24 हजार से 26 हजार तक पासपोर्ट जारी होते थे. कोरोना के कारण 2020 में घट कर यह संख्या 15 हजार हो गयी. लेकिन, कोरोना के बाद यह फिर से बढ़ कर 36 हजार के पार पहुंच चुकी है, जो रिकॉर्ड है. इस वर्ष 30 सितंबर तक नौ माह में ही 3.32 लाख पासपोर्ट जारी हो चुके थे. इस प्रकार बीते पांच वर्षों में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में डेढ़ गुनी बढ़ी है. पटना जिले में औसतन 28 हजार लोग हर माह पासपोर्ट बनवा रहे हैं.

 रिकॉर्ड : मासिक आंकड़ा 36000 के पार

वर्ष कुल आवेदन एक साल में मासिक

  • 2018 338191 298586 24882

  • 2019 326201 323197 26933

  • 2020 169630 181354 15113

  • 2021 285262 270438 22537

  • 2022 341124 332058 36895

क्या कहते हैं अधिकारी

कोराेना के बाद लोग काम के लिए बड़ी संख्या में बाहर जाना चाहते हैं. ऐसे में हम उनके पासपाेर्ट आवेदन को जल्द-से-जल्द प्रोसेस करने और पासपोर्ट जारी करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ महीनों से हर महीने औसतन 36 हजार से अधिक पासपोर्ट जारी कर रहे हैं.

तविशि बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना

सीवान अव्वल, पटना तीसरे नंबर पर

जिला आवेदन पासपोर्ट

  • सीवान 38702 40716

  • गोपालगंज 33617 34948

  • पटना 26048 28599

  • पू चंपारण 17770 17225

  • प चंपारण 16040 16619

  • सारण 15799 16529

  • मधुबनी 13679 14608

  • मुजफ्फरपुर 13776 14604

  • दरभंगा 12698 12814

  • सीतामढ़ी 10113 10911

  • गया 10287 8622

  • पूर्णिया 11831 8584

  • बक्सर 7264 7066

  • जिला आवेदन पासपोर्ट

  • रोहतास 7620 6632

  • किशनगंज 6093 6536

  • भोजपुर 6785 6375

  • समस्तीपुर 5494 5590

  • भागलपुर 6675 5178

  • अररिया 5719 5149

  • नालंदा 6363 4670

  • बेगूसराय 5222 4663

  • नवादा 4895 4369

  • औरंगाबाद 4895 4361

  • कटिहार 4436 4248

  • सुपौल 8680 3240

  • कैमूर 2413 2273

2021 में पासपोर्टों की संख्या में 22 फीसदी का हुआ ईजाफा

वर्ष 2021 में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या 2,86,788 रही जबकि 2,71,651 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया है. इस वर्ष जनवरी में 25,023 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जबकि उस दौरान 24,597 पासपोर्ट जारी किया गया. फरवरी 2022 में पासपोर्ट के लिए आवेदन देने वालाें की संख्या 25,099 रही, जबकि 30,077 लोगों को इस दौरान पासपोर्ट जारी किये गये. जनवरी की तुलना में फरवरी में भी पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगभग समान ही रही, लेकिन जारी हाेने वाले पासपोर्टों की संख्या में 22 फीसदी का ईजाफा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें