अंक ज्योतिष: कैसे होते हैं भाग्यांक 3 वाले लोग? अंकशास्त्र से जानिए इनके स्वभाव, शिक्षा और करियर के बारे में

Numerology: आज हम आपको भाग्यांक 3 वाले जातक के बारे में बता रहे हैं. यह जातक बहुत ही हौसलेमंद होते है. ये कोई भी कार्य बिना किसी डर के करते है और उस कार्य में सफल भी होते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 12:36 AM
an image

Numerology: ज्योतिष शास्त्र में अगर जन्म कुंडली नहीं रहे सिर्फ जन्म का तारीख रहे तब भी आप अपने भाग्य में हो रही रुकावट को दुर कर सकते है. इसके लिए कई रास्ते हैं जिससे आप भाग्य में आ रही रुकावट को आसानी से जान सकते है. वह आसानी से जानने वाला तरीका है अंक ज्योतिष. यह एक ऐसा विज्ञान है जिसका प्रयोग अन्य सभी विद्या में किसी न किसी रूप में अवश्य किया जाता है. अंक ज्योतिष और ज्योतिष शास्त्र की अन्य शाखाओं में काफी फर्क रहता है. भविष्य जानने के लिए यह बहुत ही निपुण विद्या है .

अंक गणित में 1 से 9 तक के अंक है. हमारे भारतीय महर्षियों के अनुसार सभी अंक अपने आप में पूरा इतिहास समेटे हुए है. अंक समूह इतनी आसानी से व्यक्ति को नहीं छोड़ता. सही मायने में देखा जाये तो यह इंसान का आइना है जिसने वह अपने चेहरे के सभी भाव को देख सकता है. अंक के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है .जैसे नक्षत्रों की कुल संख्या 27 होती है और प्रत्येक नक्षत्र के चार चरण होते है. 27 X4 =108 सभी ग्रह 27 नक्षत्रों के चारों चरणों को पार करते हुए ही भ्रचक की यात्रा पूरी करते है इसलिए भारत में 108 का अंक बहुत ही पवित्र माना जाता है. इससे आप अपने पूरे करियर के बारे में जन सकते है. अंक गणित से आप भाग्याक अंक और मूल्याक अंक जान सकते है.

आज हम आपको भाग्यांक 3 वाले जातक के बारे में बता रहे हैं. यह जातक बहुत ही हौसलेमंद होते है. ये कोई भी कार्य बिना किसी डर के करते है और उस कार्य में सफल भी होते है. विपरीत परिस्तिथियों में भी ये अपना संतुलन बनाये रखते है और कुछ भी करके अनुकूल बना लेते है. भाग्यांक तीन वाले लोगों को शांत रूप से बैठना पसंद नहीं है. यह हमेशा अपने को गतिशील बने रहना चाहते है. यह अपना वक्त अपने कार्य में ही जाया करते है व्यर्थ के काम से यह दुर रहते है. यह अपने इसी गुण की वजह से एक दिन बहुत ही उच्च स्थान तक पहुंच जाते है .

भाग्यांक तीन वाले लोगों बड़े अधिकारी होते है. इनके लिए धन ही सब कुछ नहीं होता है ये धन को कुछ नहीं समझते है. ये बहुत ही सामाजिक होते है तथा अपने सामाजिक कार्य तथा कर्तव्यों का निर्वाह भी ठीक तरह से करते है इनका सेहत ठीक रहता है, लेकिन थोड़ी भी तबीयत ख़राब होने पर ये बहुत ही परेशान हो जाते है इन्हें ज्यादा पेट से संबंधित बीमारी से परेशानी होता है. इनके लिए सेवा -सम्बंधित ,शिक्षण , न्यालय ,राजदूत ,वकालत ,पुलिस तथा विज्ञापन सम्बंधित कार्य शुभ रहता है. छोटी -छोटी बातो पर उदास हो जाना इनसे शोभा नहीं देता है. अगर इस जातक के लोग अपने इस लक्षण को दूर कर लें तो जातक बहुत ही बड़ा आदमी बन सकता है साथ ही सुखी भी रहेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

Exit mobile version