13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime: पढ़ाई छुड़वाना चाहता था पति, पत्नी के विरोध पर इंजीनियर ने उठाया ये खौफनाक कदम…

सोनी चाहती थी कि वह नर्स की पढ़ाई पूरी कर ले. इस बात पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ और पति हरि भास्कर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

नर्स हत्या मामले में पटना पुलिस को बुधवार को एक अहम जानकारी मिली है. 12 अगस्त को पटना के कंकड़बाग सांईं नेत्रालय के समीप एक नर्स को उसका पति ही चाकू मारकर हत्या कर दिया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नर्स सोनी का इंजीनियर पति हरि भास्कर नहीं चाहता था कि वह नर्स की पढ़ाई करे. लेकिन सोनी इसके लिए तैयार नहीं थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

पुलिस के अनुसार उन दोनों की शादी 2019 में हुई थी और 2020 में सोनी ने रांची में एडमिशन ले लिया था. लेकिन हरि भास्कर ने तुरंत ही रांची पहुंचा और वहां से वह अपनी पत्नी को अपने घर मधेपुरा ले आया. इसके बाद उसे वापस भेजने के लिए तैयार नहीं था और सोनी चाहती थी कि वह नर्स की पढ़ाई पूरी कर ले. इस बात पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ और पति हरि भास्कर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की सूचना मिलने पर उसके पिता व पूर्णिया निवासी प्रमोद यादव व अन्य परिजन मधेपुरा पहुंचे और मामले को शांत करा दिया.

इसके साथ ही बेटी सोनी को अपने घर ले आये. इसके बाद फिर से सोनी पढ़ाई पूरी करने के लिए रांची चली गयी. वर्ष 2023 में सोनी की पढ़ाई समाप्त हो गयी, तो हरि भास्कर उसे अपने घर ले गया. सोनी किसी अस्पताल में काम करना चाहती थी, क्योंकि हरि भास्कर कुछ नहीं करता था. लेकिन हरि ने उसे काम भी करने से मना कर दिया और विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद फिर से पिता प्रमोद यादव पहुंचे और सुलह कराने के बाद सोनी को घर वापस ले आये.

इसके बाद फिर से हरि भास्कर उनके पूर्णिया स्थित घर पर पहुंचा और ले जाने को सोनी को कहा. इस पर सोनी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने ससुराल जाने से इन्कार कर दिया. यह बात हरि भास्कर को काफी नागवार गुजरी और कुछ दिनों बाद उसका नंबर तक ब्लॉक कर दिया. इसी बीच 2023 में सोनी की नौकरी मेदांता हॉस्पिटल पटना में लगी और वह हॉस्टल में रह कर अपना काम करने लगी. इसके बाद हरि भास्कर भी घटना से एक सप्ताह पहले पटना आ गया और सोनी के आने-जाने पर नजर रखने लगा.

कई बार उसने नंबर बदल कर फोन पर धमकी भी दी, जिसके कारण पिता प्रमोद यादव भी पटना आये और सोनी के साथ कुछ दिनों तक रहे. हरि भास्कर लगातार सोनी को चाकू से हत्या करने की धमकी दे रहा था, जिसके कारण वह काफी डर गयी थी. वह एक माह की छुट्टी लेकर घर जाना चाह रही थी. इसी बीच 12 अगस्त की शाम को चाकू मार कर हरि भास्कर ने सोनी की बेरहमी से हत्या कर दी.

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम लौटी

हत्यारे हरि भास्कर काे गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस की टीम मधेपुरा व पूर्णिया गयी. लेकिन दोनों ही जगह वह नहीं मिला. इसके बाद पटना पुलिस की टीम बैरंग वापस लौट गयी. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि हरि भास्कर आठ माह से अपने मधेपुरा के बहेड़ी स्थित घर पर नहीं था, बल्कि वह इधर-उधर रह रहा था. सोनी के पिता प्रमोद यादव के बयान पर हरि भास्कर के खिलाफ हत्या का केस कंकड़बाग थाने में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें